सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पंचायत निर्वाचन 2021-22 के तारतम्य में जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए आयोजित होने वाले निर्वाचन में नामांकन पत्र भरे जाने का सिलसिला 13 दिसम्बर से शुरू हो गया है। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 से 8, 14 से 18 तथा वार्ड क्रमांक 23 से 26 तक कुल 17 वार्डों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं। नामांकन के 6वें दिन अर्थात् 18 दिसम्बर को 32 नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। इस प्रकार 18 दिसंबर 2021 की स्थिति में अब तक कुल 35 नामांकन पत्र दाखिल हुये हैं। प्रथम चरण में मझगवां, सोहावल, उचेहरा अंतर्गत जिला पंचायत के 9 वार्डों तथा नागौद, अमरपाटन, रामनगर अंतर्गत 8 वार्डों के लिए नामांकन भरे जा रहे हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर है।
पांचवें दिन तक जनपद के लिए 130, सरपंच के लिए 778 तथा पंच के लिए 360 नामांकन पत्र दाखिल
पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण तथा दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र 13 दिसम्बर से दाखिल किए जा रहे हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन अर्थात् 18 दिसम्बर को कुल 951 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें जनपद पंचायत के लिये 101, सरपंच पद के लिये 577 एवं पंच पद के लिये 273 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल हुये हैं। जिसके अनुसार जनपद पंचायत सदस्य के लिये विकासखंड मझगवां अंतर्गत 20, सोहावल अंतर्गत 26, नागौद अंतर्गत 26, उचेहरा अंतर्गत 7, अमरपाटन अंतर्गत 19 एवं रामनगर अंतर्गत 3 नाम-निर्देशन पत्र, सरपंच पद के लिये जनपद पंचायत मझगवां अंतर्गत 122, सोहावल अंतर्गत 95, नागौद अंतर्गत 178, उचेहरा अंतर्गत 71, अमरपाटन अंतर्गत 83 एवं रामनगर अंतर्गत 28 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। जबकि पंच पद के लिये विकासखंड मझगवां अंतर्गत 37, सोहावल अंतर्गत 52, नागौद अंतर्गत 55, उचेहरा अंतर्गत 47, अमरपाटन अंतर्गत 34 एवं रामनगर अंतर्गत 48 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। इस प्रकार 18 दिसंबर 2021 की स्थिति में अब तक जनपद पंचायत सदस्य के लिये कुल 130, सरंपच पद के लिये 778 एवं पंच पद के लिये 360 आवेदकों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया गया है। दोनों चरणों के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर है।
जिला पंचायत सदस्य की निक्षेप राशि कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक जी-5 में जमा होगी
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रमानुसार प्रथम और द्वितीय चरण के जिला पंचायत सदस्यों के नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के प्रक्रिया 13 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि जिला पंचायत सदस्यों के लिये नाम-निर्देशन पत्र की निक्षेप राशि कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक जी-5 में जमा होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिये आयोग द्वारा 8 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये निक्षेप राशि 4 हजार रुपये निर्धारित की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शाही ने बताया कि कक्ष क्रमांक जी-1 में भरे जाने वाले नाम-निर्देशन पत्रों की निक्षेप राशि टीम क्रमांक-1 एवं कक्ष क्रमांक जी-4 में भरे जाने वाले नाम-निर्देशन पत्र की निक्षेप राशि टीम क्रमांक-2 द्वारा प्राप्त की जायेगी। टीम क्रमांक-1 में लेखापाल केके शुक्ला, राजीव श्रीवास्तव और भृत्य जीतेन्द्र त्रिपाठी तथा टीम क्रमांक-2 में लेखापाल रामफल विश्वकर्मा, मोहनलाल वर्मा और भृत्य सुरेश कुमार वर्मा की नियुक्ति की गई है।
मतदाता सूची के अवलोकन के लिये कर्मचारी नियुक्त
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये जारी कार्यक्रमानुसार जिला पंचायत सदस्यों के नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के प्रक्रिया 13 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने इस दौरान जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के नाम का मतदाता सूची में अवलोकन करने 4 कर्मचारियों की नियुक्ति की है। जिसके अनुसार सहायक ग्रेड-2 मोतीलाल साकेत, सहायक ग्रेड-3 प्रमोद साकेत और गणेश प्रसाद शुक्ला तथा भृत्य विपिन कुमार प्रजापति अवलोकन का कार्य संपादित करना सुनिश्चित करेंगे।
अभ्यर्थी मतदाता सूची की नकल जेएन चौरसिया से प्राप्त करें
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को नाम-निर्देशन पत्र के साथ मतदाता सूची (जिसमें अभ्यर्थी का नाम शामिल हो) की प्रमाणित प्रति राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जमा करना अनिवार्य किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिये हेड कापिस्ट कलेक्ट्रेट सतना जेएन चौरसिया का ड्यूटी लगाई हैं। श्री चौरसिया अभ्यर्थियों को मतदाता सूची की नकल नियमानुसार प्रदाय करेंगे।
सहायक कर्मचारियों की ड्यूटी में संशोधन
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने प्रथम और द्वितीय चरण के त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिये नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफीसर की सहायता के लिये नियुक्त किये गये कर्मचारियों की ड्यूटी में संशोधन किया है। जारी आदेशानुसार सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे की सहायता के लिये नियुक्त सहायक ग्रेड-2 अखिलेश मिश्रा के स्थान पर सहायक ग्रेड-2 रमेश अग्निहोत्री की ड्यूटी लगाई गई है।