Monday , May 20 2024
Breaking News

Moto G51 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 16 दिसंबर से होगी बिक्री शुरू, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Moto g51 5g smartphone launched in india sale will start from 16 december know price and specifications: digi desk/BHN/मोटोरोला ने भारत में Moto G51 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल देश में कंपनी का सबसे किफायती 5जी फोन है। यह बेहतर कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस देने के लिए 12 ग्लोबल 5G बैंक के साथ आता है। Moto G51 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस SoC को सपोर्ट करता है। स्मार्ट में 120Hz का डिस्प्ले और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरे दिए गए हैं। Moto G51 5G का मुकाबला Redmi Note 10T और Realme Narzo 30 5G से है। आइए जानते हैं Moto G51 5G की कीमत, स्पेसिफिकेशंस सहित सभी जानकारी।

Moto G51 5G की कीमत

भारत में Moto G51 5G को 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह केवल 4GB Ram + 64GB स्टोरेज मॉडल में आता है। फोन Aqua Blue, Bright Silver और Indigo Blue कलर में आएगा। इस फोन की बिक्री 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। बता दें पिछले महीने Moto G51 5G को यूरोप में EUR 222.99 लगभग 19,700 रुपए में लॉन्च किया गया।

Moto G51 5G स्पेसिफिकेशंस

Moto G51 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस (1080*2400 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले है। यह एंड्रॉइड 11 पर माई यूएक्स पर चलता है। फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस एसओसी है, जो 4 जीबी रैम के साथ है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें F/1.8 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। जिसमें F/2.2 लेंस है। Moto G51 5G ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। मोटोरोला ने Moto G51 5G को 5000mAh की बैटरी के साथ 20W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ पैक किया है। फोन का कुल वजन 208 ग्राम है।

About rishi pandit

Check Also

स्मार्टवॉच खरीदने से पहले इन 5 महत्वपूर्ण बातों को जानें

अगर आप एक नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं, तो आपको कुछ खास बातों का ख्याल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *