CDS general bipin rawat updates rajnath singh issue statement on chopper crash in parliament: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरा देश स्तब्ध है। हर कोई उन्हें नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है। मद्रास रेजीमेंटल सेंटर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को रखा गया है। यहां पर सैनिक सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जा रही है। इसके बाद इन्हें वायु सेना के विमान से दिल्ली लाया जाएगा। उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने राज्य के मुख्यमंत्री स्टालिन भी पहुंचे। तेलंगाना की गवर्नर और पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसई सुंदराजन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जा रहा है। एयरपोर्ट के रास्ते में उनके पार्थिव शरीर पर फूलों की बारिश की जा रही है।
कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि उनके सम्मान में आज विपक्ष का होने वाला धरना प्रदर्शन भी नहीं किया जाएगा।
बता दें कि यहीं से सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने पढ़ाई भी की थी। ये विश्व का पहला ज्वाइंट फोर्स का सर्विस कालेज भी है। यहां पर करीब 550 सैन्य अधिकारी अपनी पढ़ाई के दौरान भविष्य की चुनौतियों से निपटने की जानकारी पाते हैं। यहां पर करीब 50 अधिकारी दूसरे देशों से होते हैं।
विधानसभा में भी दी गई श्रद्धांजलि
उत्तराखंड जहां के बिपिन रावत रहने वाले थे वहां की विधानसभा में भी उनको श्रद्धांजलि दी गई है। राज्य मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों समेत सभी विधायकों और अधिकारियों ने उनके फोटो के सामने पुष्प अर्पित किए। बता दें कि पौड़ी में अब भी उनके पैतिृक गांव में उनके चाचा और उनका परिवार रहता है। कुछ वर्ष पहले वो यहां पर एक पूजा में शामिल होने के लिए भी आए थे।
क्रैश होने से पहले का वीडियो आया सामने
अब एक वीडियो सामने आया है जो इस हेलीकाप्टर के क्रैश होने से पहले का है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो कुछ स्थानीय पर्यटकों ने बनाया था। इसमें देखा जा सकता है कि क्रैश होने से पहले हेलीकाप्टर काफी नीचे उड़ रहा था और वहां पर घने बादल छाए थे। माना जा रहा है कि बुधवार को जब ये हेलीकाप्टर क्रैश हुआ उस वक्त मौसम बेहद खराब था और पायलट को शायद देखने में काफी दिक्कत आ रही होगी।
रक्षा मंत्री ने दिया बयान
इस हादसे पर रक्षा मंत्री ने सदन में बयान दिया। इस दौरान उनका गला भी भर आया। उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गए सभी जवानों का पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि ये देश उनके किए कामों को कभी नहीं भूलेगा। इसके बाद सदन में दो मिनट का मौन भी रखा गया।