शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का एमआइ-17 व्ही5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मौत ने समूचे देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है।
शहडोल में शोक
हादसे की जानकारी लगते ही प्रदेश के शहडोल जिले में भी दुख की लहर दौड़ गई, क्योंकि बिपिन रावत का ससुराल शहडोल के सोहगपुर में है। शहडोल में लोग टीवी के सामने डटे रहे। राज घराने से ताल्लुक रखने वाली मधुलिका सिंह के पिता मृगेंद्र सिंह सोहागपुर क्षेत्र के इलाकेदार थे। घटना के बाद सेना के अधिकारियों ने स्वजनों को शहडोल से दिल्ली बुला लिया है। वहीं उनकी मां को लेने सेना की गाड़ी शहडोल भेजी गई है।
शहडोल को सैनिक स्कूल देने का था सपना
CDS बिपिन रावत के छोटे साले हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि अभी दशहरा के समय उनकी दीदी और जीजा बिपिन रावत से मुलाकात हुई थी। वो जनवरी में शहडोल आने वाले थे और उन्होंने कहा था कि वो शहडोल को एक सैनिक स्कूल देना चाहते हैं।
घर में बताया था दो दिन बाहर रहेंगे
जानकारी के अनुसार मंगलवार काे मधुलिका ने घर में भाई से बात की थी। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि वे दाे दिन बाहर रहेंगी। सेना की जानकारी गोपनीय होने के कारण उन्होंने यह नहीं बताया था कि वे कहां जाएंगी। रावत की दाे बेटियां हैं। बड़ी बेटी कृतिका रावत की शादी मुंबई में हुई है। वहीं, छोटी बेटी तारिणी रावत अभी पढ़ रही हैं।