Wednesday , December 25 2024
Breaking News

MP: शहडोल के सोहागपुर में थी CDS जनरल बिपिन रावत की ससुराल, 1986 में हुआ था मधुलिका से विवाह, अब सिर्फ स्मृति शेष 

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा राजघराने से ताल्लुक रखने वाले मृगेंद्र सिंह की मंझली बेटी मधुलिका सिंह की शादी बिपिन रावत से वर्ष 1986 में हुई थी। मधुलिका के पिता कांग्रेस से सोहागपुर से 1967 और 1972 में दो बार विधायक रहे। परिवार की माने तो मधुलिका 2012 में अंतिम बार शहडोल आई थीं।

हादसे की जानकारी लगते ही मधुलिका के भाई यशवर्धन भोपाल से दिल्ली रवाना हो गए। यशवर्धन ने बातचीत में बस इतना कहा कि जो हेलिकॉप्टर क्रेश हुआ है उसमें दीदी और जीजाजी सवार थे। अभी ज्यादा कुछ हमें भी पता नहीं है। शहडोल वाले घर पर सिर्फ नौकर है, जो किसी से भी बात नहीं कर रहा है।

तीन महीने पहले आए थे दतिया 

सीडीएस जनरल बिपिन रावत तीन महीने पहले दतिया आए थे। उन्होंने यहां शक्तिपीठ मां पीतांबरा के दर्शन किए थे। साथ ही भगवान वनखण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया था। जनरल रावत के पूजा एवं दर्शन के दौरान मीडिया को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया था। उनका पूरा कार्यक्रम ही गोपनीय रखा गया था। रावत 6 से 7 घंटे मंदिर में रहे और अनुष्ठान किया था।

कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने महू आए थे रावत  

जनरल बिपिन रावत दो साल पहले इंदौर के महू में सेना की दो साल में होने वाली कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए थे। वे सैन्य संग्रहालय भी पहुंचे, जहां एंटी टैंक मिसाइल को देखा। अधिकारियों द्वारा इन्फैंट्री में आधुनिकीकरण से जुड़े मुद्दों, प्रशिक्षण, मानव संसाधन विकास व भविष्य के दृष्टिकोण पर विचार-विमर्श किया गया था।

About rishi pandit

Check Also

उत्तराखंड में स्कूली बच्चों के लिए इस बार एक महीने से भी ज्यादा की सर्दियों की छुट्टियां घोषित

शिमला सर्दियों की छुट्टियों का इंतजार हर किसी को रहता है, खासकर तब जब ये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *