College principal caught red handed taking bribe in barwani: digi desk/BHN/बड़वानी/ बड़वानी जिले के अंजड़ के शासकीय कालेज में बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की। यह कार्रवाई कालेज के ही प्रोफेसर सुरेश काग की शिकायत पर की गई। शिकायत में लोकायुक्त पुलिस को बताया गया कि कालेज प्राचार्य डॉक्टर सुनील मोरे ने प्रोफेसर काग से कालेज परिसर में जनभागीदारी समिति के अनुमोदन के बाद तैयार किए गए बगीचे में खर्च हुए 27000 का बिल पास करने के बाद में 20% राशि अर्थात करीब 5000 रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। प्रोफेसर काग ने मंगलवार को लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी।
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि प्रोफेसर काग की शिकायत के बाद प्रोफ़ेसर व प्राचार्य डा. मोरे की उक्त संदर्भ में काल रिकार्डिंग की गई और रिकार्डिंग में डाक्टर मोरे ने रिश्वत के रुपये कालेज के लिपिक दिनेश बड़ोले को देने की बात कही थी। लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर टीम बनाकर बनाई गई और बुधवार को रुपए देने के दौरान कार्रवाई की गई।