Tuesday , May 14 2024
Breaking News

Crime: TI ने शराब के नशे में दो युवकों को मारी टक्कर, थाना प्रभारी स्वयं चला रहे थे कार 

Drunked police ti of pandhana police station hits two boys from vehicle: digi desk/BHN/खरगोन/खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार रात को पंधाना टीआइ ने तेजगति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दो युवकों को टक्कर मार दी। इस मामले में सामने आया कि पंधाना टीआइ शराब के नशे में वाहन चला रहे थे। घायल युवकों के पिता उत्तम राव देशमुख ने बताया कि करीब सवा 10 बजे, मेरे पुत्र जयदीप उत्तम देशमुख और राहुल अरुण देशमुख दोनों दूध लेकर घर को आ रहे थे। तभी खरगोन की जा रहे वाहन ने सामने से तेज गति से आते हुए थाना प्रभारी अंतिम पवार ने टक्कर मार दी। पंधाना के थाना प्रभारी पवार कार स्वयं चला रहे थे।

टक्कर मारने के बाद कार को और भी तेज गति से भागाने लगे। इस दौरान रास्ते में कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होते हुए बचे। जिसके बाद गाड़ी का पीछा करते हुए ग्राम सांईखेड़ी स्थिति मजार के पास कार को रुकवाया गया। जिसके बाद किशोर मराठे जो कि महाराट्र से शादी में आए हुए थे। वे गाड़ी को चलकर थाने लेकर आये। जिसक के बाद थाने पर एफआइआर की गई। मेडिकल के बाद दोनों फरियादी का मेडिकल व इलाज कराया गया। जिसके बाद रात सवा 12 बजे शराब पीकर कार चला रहे पंधाना थाना प्रभारी की एमएलसी करवाई गई। जिसमें एल्कोहल होना पाया गया, फिलहाल पुलिस ने मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

देर रात भीकनगांव थाने में हुआ खूब हंगामा। अंतिम पवार के मेडिकल को लेकर लोग दबाव बनाने लगे। कार में शराब की बोतलें भी मिली। एसडीओपी विजयप्रताप ने थाने पहुंचकर स्थिति संभाली। लोगों को समझाइश दी, टीआई ने कहा- मैंने शराब नहीं पी।

About rishi pandit

Check Also

MP: गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने युवक ने भाइयों के साथ किया इंजीनियर का अपहरण, फिर मार दी गोली

गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने बने अपराधीबदरवास में ओवर ब्रिज पर मिली इंजीनियर की लाश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *