Thursday , November 14 2024
Breaking News

Kisan Andolan: सरकार से MSP पर बात करने के लिए कमेटी के 5 नाम तय

Big update five names of the committee decided to talk to the government on msp in skm meeting: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ किसान आंदोलन से बड़ी खबर आ रही है। शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में सरकार से एमएसपी से बात करने के लिए कमेटी ने पांच नाम फाइनल कर दिए हैं। किसान संगठन के सभी नेताओं ने बैठक कर यह नाम तय किए हैं। ये सभी मिल कर सरकार से एमएसपी पर बात करेंगे। इस कमेटी में राकेश टिकैत, बलबीर राजेवाल, गुरनाम सिंह चढ़ूनी, शिवकुमार कक्का और जोगेन्द्र सिंह उगराहा होंगे। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए तीन नए कषि कानून लायी थी जिसके बाद किसानों ने इस पर नाराजगी दिखाई।इसके कुछ समय बाद ही किसानों का आंदोलन शुरू हो गया।

किसानों की नाराजगी के बाद सरकार ने वापस लिए कानून

किसानों की नाराजगी के बाद केंद्र सरकार ने इन तीनों कानून को वापस ले लिए हैं। हालांकि सरकार ने किसानों से यह कहा कि अब कानून वापस लिए जा चुके हैं तो आंदोलन खत्म कर दीजिए। इधर किसान नेता इस बात पर अड़ गए हैं कि किसान आंदोलन तभी खत्म होगा जब सरकार एमएसपी पर कानून बना दे। इसके बाद सरकार ने कमेटी बना कर एमएसपी पर बात करने के लिए रजामंद है।

SKM बैठक में पांच नामों पर बनी सहमति

शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई जिसमें सरकार से एमएसपी पर बात करने के लिए पांच नाम तय कर दिए हैं। किसान नेताओं ने अनुसार फिलहाल एमएसपी की सपोर्ट नहीं रहने के कारण किसान परेशान होते हैं। उन्हें आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ता है। इस कारण सरकार अगर किसानों की सही में बेहतरी चाहती है तो एमएसपी पर जल्द से जल्द कानून बना कर आर्थिक स्थिति को सुधारे।

किन किन नामों पर बनी सहमति

  • राकेश टिकैत
  • बलबीर राजेवाल
  • गुरनाम सिंह चढ़ूनी
  • शिवकुमार कक्का
  • जोगेन्द्र सिंह उगराहा

 

About rishi pandit

Check Also

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत तीन नेताओं के बैग की आज अधिकारियों ने जांच की

मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत तीन नेताओं के बैग की आज अधिकारियों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *