Many trains canceled due to the impact of jawad cyclone stranded passengers are getting upset: digi desk/BHN/रायपुर/आंध्रप्रदेश,ओड़िशा तट पर संभावित चक्रवाती तूफान जवाद को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने 40 से अधिक ट्रेनें रद कर दी है। अचानक से ट्रेनें रद होने से महीने और पखवाड़ेभर पहले टिकट बुक करा चुके यात्री परेशान हैं। उन्होंने मजबूरी में अपनी यात्रा रद करनी पड़ी है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि दस दिसंबर के बाद ही स्थिति सामान्य होने की संभावना है। इसके बाद ही रद्द की गई ट्रेनों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया जा सकेगा।
कई ट्रेन प्रभावित
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास करने इस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर–टिटलागढ़ सेक्शन में दोहरीकरण परियोजना का कार्य कराया जायेगा। यह कार्य दिनांक 8 से 15 दिसम्बर, 2021 तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होने से गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार है।
रद्द की गई ट्रेनें
- 11 से 15 दिसंबर 2021 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर रद रहेगी।
- 11 से 14 दिसंबर 2021 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ स्पेशल पैसेंजर रद रहेगी।
- 08 से 14 दिसंबर 2021 तक पूरी एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18425 / 18426 पूरी-दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस रद रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
11 एवं 14 दिसंबर को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी।
12 दिसंबर को अमृतसर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड़-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी।
8 दिसंबर पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20813 पूरी–जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी।
11 दिसंबर जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड़-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी।
13 दिसंबर को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी।
4 दिसंबर को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड़ होकर चलेगी।
12 दिसंबर को बिकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड़-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी।
8 दिसंबर को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20861पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।
10 दिसंबर को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20862 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जं होकर चलेगी।
12 दिसंबर को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।
10 दिसंबर को गांधीधाम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जं होकर चलेगी।
13 दिसंबर को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12994 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।
12 दिसंबर को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जं होकर चलेगी।
14 दिसंबर को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।
9 दिसंबर को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड जं-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।
7 दिसंबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जं होकर चलेगी।