Sunday , May 4 2025
Breaking News

Road Accident: दबिश देने जा रही पुलिस टीम हादसे का शिकार, MP पुलिस के 3 जवानाें सहित 5 की माैत

Road accident, police team going to raid in haryana victim of accident death of 5 soldiers: digi desk/BHN/ ग्‍वालियर,टीकमगढ़/ धरपकड़ के लिए टीकमगढ जिले के बुडेरा थाना से रवाना हुई पुलिस पार्टी यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार हाे गई। इस हादसे 5 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हैं। टीकमगढ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुन्ना लाला चौरसिया ने बताया बुडेरा से निजी वाहन अधिकृत कर टीम गई हुई थी, लेकिन सुबह 4 बजे सड़क हादसा होने की सूचना मिली। मथुरा से जानकारी मिलने के बाद एक टीम वहां रवाना कर दी गई है। इस संबंध में टीकमगढ़ थाना पुलिस मथुरा जिला पुलिस से बातचीत कर रही है। जिससे घायलाें के समुचित उपचार का प्रबंध किया जा सके।

यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को तड़के चार बजे थाना सुरीर क्षेत्र में हुए हादसे में मध्य प्रदेश पुलिस के 3 जवानों समेत 5 लोगों की मृत्यु हो गई। 3 लोग घायल हैं। टीकमगढ़ के थाना बुड़ेरा पुलिस हरियाणा के बहादुर गढ़ दबिश देने जा रही थी। बुडेरा क्षेत्र से एक किशोरी को पिंटू नामक युवक भगा ले गया था । पुलिस को युवक की लोकेशन बहादुरगढ़ में मिली थी।

युवक की गिरफ्तार के लिए हेड कांस्टेबल भवानी प्रसाद, कांस्टेबल रतिराम, कमलेन्द्र यादव, महिला कांस्टेबल हीरा देवी आरोपित युवक की बहन प्रीति, बहनोई धर्मेंद्र निवासी ललितपुर, सुरक्षा समिति के सदस्य रवि को लेकर बोलेरो से बहादुरगढ़ जा रहे थे। जगदीश बोलेरो चला रहा था। यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 80 के पास बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में हेड कांस्टेबल भवानी प्रसाद, महिला कांस्टेबल हीरादेवी प्रजापति, आरक्षक कमलेन्द्र यादव सहित चालक जगदीश और सुरक्षा समिति सदस्य रवि की मृत्यु हो गई। जबकि 3 लोगों को घायल होने पर अस्पताल के भर्ती कराया गया है, जिनमें कांस्टेबल रतिराम , प्रीति और धर्मेंद्र को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

 

 

About rishi pandit

Check Also

महाकाल परिसर में खोदाई से निकले एक हजार साल पुराने मंदिर को पुनर्निर्मित करने की पूरी तैयारी

उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में नवनिर्माण के लिए की जा रही खोदाई से निकले एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *