Tuesday , May 7 2024
Breaking News

Corona Alert: मेडिकल कॉलेज में हुई फ्रेशर्स पार्टी, 182 निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Corona Third Wave Alert: digi desk/BHN/कर्नाटक/ देश में कोरोना महामारी काबू होती दिख रही है, लेकिन छोटी-सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। कर्नाटक से आ रही खबर यही सबक देती है। धारवाड़ में एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के परिसर के अंदर आयोजित एक फ्रेशर्स पार्टी में भाग लेने के बाद मेडिकल छात्रों और कर्मचारियों सहित लगभग 182 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकांश संक्रमितों को कोरोना का दूसरा टीका लग चुका है। इनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं था। कुछ दिनों पहले आयोजित की गई पार्टी में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया था।

24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 9,119 नए मामले, 396 की मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार मौत के जो 396 मामले सामने आए उनमें 308 मामले अकेले केरल और 41 मामले महाराष्ट्र के हैं। देश में 24 घंटों के दौराना कोरोना संक्रमण के 9,119 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के साथ कोरोना संक्रमण के कुल मामले 3,45,44,882 हो गए हैं। वहीं सक्रिय मामले घटकर 1,09,940 रह गए हैं, जो 539 दिनों में सबसे कम हैं। इस दौरान 396 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,66,980 हो गई।

सरकारी बयान के अनुसार केरल में 308 मौतों में से, 35 मामले पिछले कुछ दिनों में दर्ज की गईं और 273 को केंद्र के नए दिशानिर्देशों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के आधार पर अपील प्राप्त करने के बाद कोरोना से हुई मौत के रूप में नामित किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के पास 22.72 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक उपलब्ध हैं। मंत्रालय के अनुसार केंद्र द्वारा अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 132 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

  • भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
  • 24 घंटे में नए मामले 9,119
  • कुल सक्रिय मामले 1,09,940
  • 24 घंटे में टीकाकरण 76.54 लाख
  • कुल टीकाकरण 120.22 करोड़

सुबह 08ः00 बजे तक कोरोना की स्थिति

  • नए मामले 9,119
  • कुल मामले 3,45,44,882
  • सक्रिय मामले 1,09,940
  • मौतें (24 घंटे में) 396

कुल मौतें 4,66,980

  • ठीक होने की दर 98.33 प्रतिशत
  • मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत
  • पाजिटिविटी दर 0.79 प्रतिशत
  • सा.पाजिटिविटी दर 0.90 प्रतिशत

About rishi pandit

Check Also

इंटरनेशनल वुमन डे पर महिलाओं को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैनकेक

नई दिल्ली सुबह उठते ही लोग घर की महिलाओं से पूछते हैं कि आखिर आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *