rohit sharma broke this t-20 world record of virat kohli reached the top of this list: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 3-0 से मात दे दी। कोलकाता में खेले गए सीरीज के आखिरी टी20 में कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन की पारी खेली। Rohit Sharma ने पारी के 11वें ओवर में चौके से अपनी फिफ्टी पूरी की। इस अर्द्धशतक के साथ ही रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में विराट कोहली के सबसे अधिक 50+ रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली ने अब तक टी-20 क्रिकेट में 29 बार 50+ रन बनाए हैं। वहीं रोहित ने कोलकाता में 30वीं बार ऐसा किया। इस तरह टी20 में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित टॉप पर पहुंच गए हैं। रोहित ने 26 अर्द्धशतक जमाए हैं और चार शतक जमाए हैं। इससे पहले रांची टी20 में अर्द्धशतक लगाकर रोहित ने विराट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी।
टी-20 क्रिकेट सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वालों की लिस्ट
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रन बनाने वालों की लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 25 बार 50 प्लस स्कोर किया है। इसके बाद डेविड वॉर्नर (22) और मार्टिन गप्टिल (21) का नंबर आता है।
टी20 में रोहित शर्मा के 150 छक्के पूरे
कोलकाता में खेली गई अपनी पारी में रोहित शर्मा ने तीन छक्के लगाए। इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल में उनके कुल छक्कों की संख्या 150 हो गई है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं, जिनके नाम 161 छक्के हैं।