सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि ग्रामों के विकास के लिए अच्छी सड़को का होना जरूरी है। सड़के विकास की संवाहक हुआ करती हैं। राज्यमंत्री श्री पटेल शुक्रवार को अमरपाटन विकासखंड के ग्राम रामगढ़ में पड़रिया कला-पपरा रोड के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह ने की।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और ग्रामीणजनों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने कृत-संकल्पित है। ग्रामीण क्षेत्र में गांवों को अच्छी सड़क से जोड़ने से विकास की रफ्तार तेज होती है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत 7 करोड़ 74 लाख 23 हजार रूपये लागत की पड़रिया कला-पपरा रोड का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद गणेश सिंह ने कहा कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की सभी ग्रामीण विकास योजनाओं का एकमात्र लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों का विकास और ग्रामीणजनों की आर्थिक समृद्धि और खुशहाली है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में अधोसंरचना निर्माण के साथ कल्याणकारी योजनाओं से वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर और तकदीर बदलने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब को पक्का मकान, भोजन के लिए सस्ता और मुफ्त राशन, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपये का मुफ्त का इलाज और हर घर में नल की टोंटी से जल पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस मौके पर जनपद पंचायत की प्रधान तारा विजय पटेल, जिला पंचायत सदस्य राजेश्वरी पटेल, विजय सिंह, रमाशंकर शर्मा, लालजी द्विवेदी, शैलेन्द्र सिंह, अखिलेश्वर सोनी भी उपस्थित रहे। पौने आठ करोड़ की लागत से बनने वाली पड़रिया कला-पपरा सड़क का निर्माण परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक-2 सतना द्वारा किया जा रहा है।
राज्यमंत्री ने किया करिया पतेर-मौहट रोड का शिलान्यास
राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अमरपाटन विकासखंड में 4 करोड़ 22 लाख 86 हजार रूपये लागत से बनने वाली करिया पतेर वाया मौहट रोड का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत इस सड़क का निर्माण परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक-2 सतना द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री गणेश सिंह ने की।
दो करोड़ की लागत से रामनगर-देवराजनगर के नव-निर्मित आवासों का लोकार्पण
पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने रामनगर क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में 2 करोड़ रूपये लागत के भवनों की सौगात दी। राज्यमंत्री श्री पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवराजनगर में स्वास्थ्य कर्मियों के आवास के लिए एक-एक करोड़ रूपये की लागत से नव-निर्मित 2 एफ टाइप, 2 जी टाइप और 2 एच टाइप आवास का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह ने की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर और देवराजनगर में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यह आवासीय भवन मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा बनाए गए हैं।