Sunday , November 24 2024
Breaking News

 तीन दिवसीय प्रवास पर चित्रकूट पहुंचे राज्यपाल,  प्रशासनिक अधिकारियों ने की अगवानी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश के राज्यपाल  मंगूभाई पटेल अपने तीन दिवसीय प्रवास पर मंगलवार की शाम 4ः20 बजे चित्रकूट के आरोग्य धाम स्थित हैलीपेड पहुंचे। महामहिम के चित्रकूट पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, डीआईजी अनिल सिंह, कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेशचंद्र गौतम, एसडीएम पीएस त्रिपाठी एवं एसडीओपी अभिनव चौकसे भी उपस्थित रहे।

राज्यपाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

मध्यप्रदेश के राज्यपाल राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान चित्रकूट के आरोग्य धाम स्थित मंदाकिनी कुटी मे रुकेगें। मंगलवार को राज्यपाल श्री पटेल के मंदाकिनी आरोग्य धाम पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल श्री पटेल से मंदाकिनी मे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। इस मौके पर कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, डीआईजी अनिल सिंह, कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेशचंद्र गौतम एवं डीआरआई के बसंत पंडित उपस्थित रहे।

राज्यपाल बुधवार को महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

राज्यपाल  मंगूभाई पटेल चित्रकूट में 17 नवंबर को महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
राज्यपाल श्री पटेल 17 नवंबर को प्रातः 10 बजे चित्रकूट के महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय पहुंचकर भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राज्यपाल प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 12 बजे तक महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के नवम् दीक्षांत समारोह में शामिल होकर दोपहर 12ः20 बजे मंदाकिनी आरोग्यधाम पहुंचेंगे और विश्राम करेंगे। राज्यपाल श्री पटेल शाम 4 बजे कामदगिरि मंदिर का भ्रमण करेंगे और शाम 4ः30 बजे सियाराम कुटीर जाएंगे। राज्यपाल श्री पटेल शाम 5 बजे रामघाट जाएंगे और वहां रामघाट का अवलोकन कर मंदाकिनी आरती में शामिल होंगे। श्री पटेल शाम 5ः40 बजे आरोग्य धाम पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

राज्यपाल श्री  पटेल चित्रकूट प्रवास के तीसरे दिन 18 नवंबर को प्रातः 9ः30 बजे पंडित दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट का भ्रमण करेंगे। राज्यपाल प्रातः 10ः30 बजे मोहकमगढ़ चित्रकूट जाएंगे और वहां आंगनवाड़ी प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर जनजातीय वर्ग की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। राज्यपाल श्री पटेल दोपहर 2 बजे चित्रकूट के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *