Corona update: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में कोरोना से 340 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,62,189 हो गई। देश में 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 13,091 नए मामले आने से अब तक इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 3,44,01,670 हो गई है। फिलहाल देश में सक्रिय मामले घटकर 1,38,556 रह गए हैं जो 266 दिन बाद सबसे कम हैं। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,38,00,925 हो गई है वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 110.71 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्र ने राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 1,20,08,58,170 वैक्सीन डोज मुफ्त उपलब्ध कराई हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को दी। जानकारी के अनुसार राज्यों के पास 16.74 करोड़ डोज अभी भी उपलब्ध हैं जिन्हें लोगों को लगाया जाना है।
