Murder In Raipur: digi desk/BHN/ रायपुर/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बदमाशों और अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि भीड़ में भी किसी की चाकू से मार कर हत्या कर दे रहे हैं। इतना ही नहीं कई अपराधियों में ऐसे भी हैं जो नशे में ही लोगों वाहनों से टक्कर मारने से नहीं चूक रहे। मठपारा चौक टिकरापारा क्षेत्र में, जहां गौरा-गौरी पूजा के बाद विसर्जन यात्रा निकाली गई।
इस यात्रा में शिबू नाम का युवक दोनों हाथ में दोस्तों से हथियार लेकर भीड़ में शामिल हो गया और नाचने लगा। इस दौरान लोकेश साहू अपने दोस्तों के साथ शिबू को हथियार रखकर नाचने से रोकने का प्रयास किया। जब वह नहीं माना तो उसे यहां से चले जाने के लिए कहने पर आरोपित शिबू ने लोकेश पर दोनों हाथ में रखे हथियार से वार करने लगा।
इस बीच चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। आरोपित शिबू ने लोकेश साहू पर हथियार से कई वार किए। इस हमले से लोकेश साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपित शिबू के खिलाफ टिकरापारा पुलिस ने अपराध आगे की कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज देखे, जिसके बाद मौके पर किस तरह आरोपित ने मृतक पर हमला किया और भीड़ में अशांति फैलाया।
इन सब घटनाक्रम को देखने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर पंचनामा तैयार किया। बहरहाल आरोपित शिबू अभी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।