Thursday , May 16 2024
Breaking News

Gram Suraksha Scheme: Post Office की इस Scheme में जबरदस्त मुनाफा, 1500 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 35 लाख!

Gram Suraksha Scheme: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ आज हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित करने के निवेश करता है। लेकिन हर इन्वेसमेंट में रिस्क होता है। ऐसे में पैसा कहा लगाए जाएं। यह सभी को कन्फ्यूज्ड करता है। ऐसे में आज हम आपकी मदद करने जा रहे हैं। एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां रिस्क शून्य है और मुनाफा जबरदस्त है। आइए जानते हैं कहां निवेश कर आप धनवान हो जाएंगे।

मिलेंगे 35 लाख रुपए

छोटी बचत योजनाओं के लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश करना चाहिए। इसमें रिस्क फैक्टर कम है। वह रिटर्न भी बढ़िया मिलता है। डाक विभाग की ग्राम सुरक्षा स्कीम में इन्वेसमेंट कर अच्छा विकल्प है। यह एक सुरक्षित योजना है। जिसमें जोखिम कम और अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। ग्राम सुरक्षा स्कीम (Gram Suraksha Scheme) में हर महीने 1500 रुपए जमा करने होते हैं। इसमें 35 लाख रुपए तक फायदा मिलता है।

क्या है निवेश के नियम?

  • – 18 से 55 साल की आयु के बीच के कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
  • – इस स्कीम के तहत न्यूनतम बीमा रकम दस हजार से 10 लाख रुपए तक हो सकती है।
  • – ग्राम सुरक्षा स्कीम की प्रीमियम भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना किया जा सकता है।
  • – प्रीमियम का भुगतान करने के लिए 30 दिन की छूट मिलती है।
  • – इस स्कीम पर लोन भी लिया जा सकता है।
  • – ग्राम सुरक्षा स्कीम को लेने के तीम साल बाद सरेंडर कर सकते हैं।

कितना होगा फायदा

मान लीजिए 19 साल का कोई व्यक्ति इस स्कीम में निवेश करता है। वह 10 लाख रुपए की पॉलिसी खरीदता है। उसका 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1515 रुपए, 58 साल के लिए 1463 रुपए और 60 वर्ष के लिए 1411 रुपए होगी। पॉलिसीधारत को 55 साल के लिए 31.60 लाख, 58 साल के लिए 33.40 लाख और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपए मिलेंगे।

About rishi pandit

Check Also

अप्रैल में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 1.3 प्रतिशत बढ़कर 3,35,629 इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर

अप्रैल में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 1.3 प्रतिशत बढ़कर 3,35,629 इकाई के रिकॉर्ड स्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *