Sunday , September 29 2024
Breaking News

Accident: सड़क पर खड़े कंटेनर से भिड़ी बस, आग लगने से 3 लोग जिंदा जल गए

Mini bus collied with container: digi desk/BHN/गुना/चांचौड़ा थानाक्षेत्र के बरखेड़ा गांव के समीप नेशनल हाइवे नं. 46 पर शुक्रवार सुबह लगभग पांच बजे मिनी बस सड़क पर खड़े कंटेनर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आधा हिस्सा कंटेनर में घुस गया था। इसके साथ ही बस में आग लग गई, जिसमें तीन लोग जिंदा जल गए और चार यात्री झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया। बस में 27 यात्री सवार थे, जो इंदौर से मथुरा जा रहे थे।

मिनी ट्रैवलर बस क्रमांक एमपी09-एचजी-8410 से इंदौर के कुछ परिवार गोवर्धन पूजा के लिए मथुरा जा रहे थे, जो गुरूवार-शुक्रवार की रात इंदौर से निकले थे। सुबह करीब पांच बजे नेशनल हाइवे नं. 46 (ग्वालियर-बैतूल) पर गुना जिले के चांचौड़ा थानाक्षेत्र में बरखेड़ा गांव के समीप मिनी बस सड़क पर गेरू से भरे कंटेनर में पीछे से भिड़ गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस का आधा हिस्सा कंटेनर में धंस गया। इसके साथ ही बस में आग लग गई, जिससे चीख-पुकार मच गई। इसके साथ सवारियां बस से उतरने लगीं, लेकिन तीन लोग बस में फंसे रह गए, जो बाहर न निकलने से बस में ही जलकर खाक हो गए। आग इतनी भीषण थी कि उनके सिर्फ कंकाल बचे।

सूचना मिलते ही चांचौड़ा थाना और बीनागंज चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फायरब्रिगेड को बुलाया गया। लेकिन जब तक दमकल पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। इसके बाद चार घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, उन्हें ज्यादा चोट न होने से प्राथमिक उपचार के बाद वापस चांचौड़ा भेज दिया गया। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

इनकी हुई मौत
  • -दुर्गा पुत्री जगदीश शर्मा उम्र 13 साल निवासी कन्नौद देवास हाल मुकाम इंदौर
  • – रोहित पुत्र रामकिशन शर्मा उम्र 19 साल निवासी खरगौन
  • -माधौ पुत्र जगदीश शर्मा उम्र 20 साल निवसी कन्नौद देवास हाल मुकाम इंदौर
पहले भी हुआ था हादसा
इससे पहले धनतेरस पर भी इसी क्षेत्र (बरखेड़ा गांव के समीप) में सड़क हादसा हुआ था। शाजापुर जिले में पदस्थ दो आरक्षकों का परिवार कार से ग्वालियर जा रहा था। इस दौरान सुबह करीब छह बजे उनकी कार डिवाइडर से टकराकर गड्ढे में गिर गई थी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में भी चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

कारागार के अंदर से एक बंदी अचानक गायब हो गया, 11 घंटे के बाद झाड़ियों में छिपा मिला, दो प्रहरी निलंबित

जबलपुर नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय कारागार के अंदर से एक बंदी अचानक गायब हो गया। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *