Tuesday , May 21 2024
Breaking News

Kisan Nayay Yojna: किसानों की दिवाली इस बार रहेगी खास, खरीदारी करने एक ही दिन में निकाले दो करोड 35 लाख

Kisan Nayay Yojna: digi desk/BHN/बिलासपुर/ समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों की दिवाली इस बार धूमधाम से मनेगी। राज्य शासन ने किसानों के खाते मेें धनतेरस के एक दिन पहले ही पहली किस्त की राशि जमा करा दी है। जिले के किसानों ने एक दिन में ही दो करोड 35 लाख रुपये बैेक खाते से निकाल लिया है। जाहिर ही त्योहार की खरीदारी होगी।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अंतर्गत बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर चांपा व कोरबा जिला को शामिल किया गया है। बिलासपुर जिले में बीते वर्ष समर्थन मूल्य पर एक लाख छह हजार किसानों ने धान बेचा था। राज्य शासन ने पहली किस्त की राशि किसानों के बैंक खाते में जमा करा दिया है।

बिलासपुर जिले के अलावा सभी जिलों के किसानों के खाते में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने राशि जमा करा दी है। धनतेरस के दिन जिले के किसानों ने बैंक खाते से राशि निकाली और बाजार में त्योहारी सीजन की जमकर खरीदारी की। जिला सहकारी केेंद्रीय बैंक के मुख्य शाखा में ही 800 खातेदार किसानों ने बैंक खाते से राशि निकाली है।

पांच जिलों के किसानों के खाते मेे जमा हुए 296 करोड रुपये

जिला सहकारी केेंद्रीय बैंक के अंतर्गत पांच जिलों को शामिल किया गया है। पांच जिलों के बैंक खाते मेें राज्य शासन ने 296 करोड रुपये जमा कराया है। एक जानकारी के अनुसार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सभी पांच जिलों की शाखाओें से किसानों ने एक ही दिन में 18 करोड रूपये निकाला है।

About rishi pandit

Check Also

भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे कबीरधाम हादसे के मृतकों के परिजनों के घर, मुख्यमंत्री ने फोन पर की बात

कबीरधाम. कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपानी में रविवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *