Sunday , May 12 2024
Breaking News

MP By Election: 1 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों पर भाजपा आगे, एक सीट पर कश्‍मकश!

MP By Election: digi desk/BHN/ भोपाल/खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुई। संबंधित जिला मुख्यालयों में केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में डाक मतपत्रों की गणना के साथ इसकी शुरुआत की गई। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच-पांच मतदान केंद्रों के वोटर वैरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) की पर्ची की गणना भी की गई।

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ी के साथ पौने दो हजार से ज्यादा जिला पुलिस बल तैनात किया गया है। पोस्‍टल बैलेट रुझान के बाद आरंभिक दौर की मतगणना में खंडवा लोकसभा सीट के साथ जोबट, पृथ्‍वीपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं। रुझानों के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर आरंभ हो गया है। रैगांव सीट पर पहले भाजपा प्रत्‍याशी आगे थी, लेकिन अब कांग्रेस उम्‍मीदवार ने बढ़त बना ली है। चुनावी तस्‍वीर अब काफी कुछ साफ होने लगी है।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों में मतगणना की जा रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतों की गणना दो हाल में हो रही है, जिनमें सात-सात टेबल लगाई गई हैं। सात हजार 177 डाक मतपत्रों की गणना निवाड़ी, सतना, आलीराजपुर और खंडवा में मतगणना स्थल पर अलग कक्ष में हो रही है। इसके लिए कुल 16 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना के लिए 340 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक हाल के लिए अतिरिक्त सहायक मतगणना अधिकारी तैनात किया गया है। डाक मतपत्रों की गिनती के लिए केंद्रीय कर्मी नियुक्त किए गए।

नहीं निकाला जाएगा विजय जुलूस

परिणाम घोषित होने के बाद कोई भी विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। विजयी उम्मीदवार को संबंधित रिटर्निंग आफिसर निर्वाचन प्रमाणपत्र देंगे। इस दौरान उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो व्यक्ति मौजूद रह सकते हैं। मतगणना के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित दिशानिर्देश का पालन करना होगा।

कहां कितने चक्र गिनती

निर्वाचन क्षेत्र- गिनती के चक्र

पृथ्वीपुर विधानसभा-22

रैगांव विधानसभा- 23

जोबट विधानसभा-30

खंडवा संसदीय क्षेत्र

बागली विधानसभा-26

मांधाता विधानसभा-22

खंडवा विधानसभा-28

पंधाना विधानसभा-28

नेपानगर विधानसभा-27

बुरहानपुर विधानसभा-32

भीकनगांव विधानसभा-25

बड़वाहा विधानसभा-24

इनके बीच है मुख्य मुकाबला

निर्वाचन क्षेत्र-भाजपा-कांग्रेस

खंडवा संसदीय क्षेत्र- ज्ञानेश्वर पाटील-राजनारायण सिंह पुरनी

पृथ्वीपुर विधानसभा- शिशुपाल सिंह यादव-नितेन्द्र सिंह राठौर

जोबट विधानसभा- सुलोचना रावत- महेश पटेल

रैगांव विधानसभा- प्रतिमा बागरी-कल्पना वर्मा

About rishi pandit

Check Also

इंदौर: रूट डायवर्जन, रविवार को लोगों के लिए नहेरू स्टेडियम के आसपास बंद रहेंगीं सड़कें

इंदौर. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में इंदाैर में मतदान होने हैं। इसके लिए नहेरू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *