Thursday , May 29 2025
Breaking News

MP Foundation Day: स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों ने समां बांधा , CM शिवराज ने कही ये बात

Madhya Pradesh Foundation Day: digi desk/BHN/ भोपाल/ मध्य प्रदेश के 66वें स्थापना दिवस पर भोपाल के लाल परेड मैदान पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुछ देर में शुरू हो गया। स्थापना दिवस के कार्यक्रम आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की थीम पर आधारित होंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदि शामिल हुए हैं । राज्यपाल व मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ व अन्‍य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों के संबोधन के बाद आत्‍मनिर्भर मध्‍य प्रदेश थीम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए गए। रंगारंग कार्यक्रमों ने आयोजन में समां बांध दिया।

अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बहुत दिनों बाद इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है। पिछले साल हम कोविड के कारण स्‍थापना दिवस नहीं मना सके थे। मैं चिकित्‍सकीय, राजस्‍व, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं सहित सभी सहयोगियों का आभार। लेकिन संकट पूरी तरह टला नहीं है। कोविड से सुरक्षा चाहिए तो वैक्‍सीन के दोनों डोज जरूरी है। दोनों डोज लगवाएं। पूरे प्रदेशवासियों से कह रहा हूं कि दूसरा डोज 37 प्रतिशत लोगों को लगा है। सभी से निवेदन है कि दूसरा डोज जरूर लगवा लेना। प्रधानमंत्री जी ने मुफ्त में वैक्‍सीन दी है। हमें लगवाने में क्‍या दिक्‍कत है। उन्‍होंने कहा कि मध्‍य प्रदेश के विकास में प्रथम मुख्‍यमंत्री से लेकर अभी तक के अधिकारी और अन्‍य सभी को प्रणाम करता हूं।पानी के लिए कैन बेतवा को भी जोड़ने जा रहे हैं। सिंचाई के लिए नया लक्ष्‍य तय करेंगे।रोटी, कपड़ा, मकान, इलाज और घर सरकार देगी।

जल जीवन मिशन के तहत पानी देंगे

सीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाकर गांव गांव में घरों तक पानी पहुंचाएंगे। सूरज से बिजली बनाएंगे। कुसुम योजना के तहत किसान, किसानों का संगठन, दो मेगावाट तक सोलर पावर प्‍लांट लगाएगी तो उनकी बिजली तीन रुपये पांच से सात पैसे तक खरीदने की गारंटी देंगे। दो हजार मेगावाट तक का हमारा लक्ष्‍य है। सबसे बड़ी चुनौती रोजगार की है। जो युवा उद्मम शुरू करना चाहेंगे, उन्‍हें सरकार की गारंटी पर लोन मिलेगा।

रोजगार की चुनौती से निपटने के लिए सरकार हर संभव उपाय करेगी

उन्‍होंने कहा कि हमने एक साल में उद्योग, रोजगार की दिशा में काफी काम किया है। रोजगार की चुनौती से निपटने के लिए सरकार हर संभव उपाय करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में एक परिवार के अलावा अन्‍य परिवार रह रहे हैं तो मुख्‍यमंत्री भूअधिकार योजना का लाभ मिलेगा। उन्‍हें मुफ्त में प्‍लाट देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा। उस प्‍लाट पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाएगा।

लाड़ली लक्ष्‍मी योजना की री-पैकेजिंग होगी

शिवराज ने कहा कि सीएम राइज स्‍कूलों के माध्‍यम से पढ़ाई होगी। लाड़ली लक्ष्‍मी योजना की रीपैकेजिंग की जाएगी। बेटियों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। सभी समाजों के आयोग के साथ मिलकर काम किया जाएगा। किसानों को भी लाभ‍ मिलेगा। जैसे हमने काेरोना को साथ मिलकर हराया, वैसे ही सरकार की योजनाओं को सभी का साथ चाहिए। अधिकारों के साथ कर्त्‍तव्‍यों का भी पालन करें। समाज के सभी वर्ग इसमें साथ दें।

About rishi pandit

Check Also

केंद्रीय राज्यमंत्री के दखल के बाद मिली एंबुलेंस, गर्भपात के लिए भटकती रही रेप पीड़िता

धार तिरला क्षेत्र की 13 वर्षीया नाबालिग के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसके गर्भवती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *