Saturday , May 4 2024
Breaking News

Beauty Tips: आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए मस्कारे की जगह इस्तेमाल करें होम मेड आईलैश जेल, जानिए इसे बनाने के 5 तरीके

Eye beauty tips: digi desk/BHN/आंखों का मेकअप करने से महिलाएं न केवल आकर्षक नजर आती हैं बल्कि चेहरा भी सुंदर और चमकदार नजर आता है। ऐसे में महिलाएं चाहती हैं कि उनकी आईलैशेस और आकर्षक नजर आएं। इसके लिए वे नकली आईलैशेस, मस्कारा आदि का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि यह सब चीजें आंखों को कुछ समय के लिए सुंदर बना सकती हैं। लेकिन यह परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है। ऐसे में नेचुरल ठीक और सुंदर आईलैशेस पाने के लिए आप घर पर रहकर कुछ जेल तैयार कर सकते हैं, जो ना केवल पलकों के लिए फायदेमंद होते हैं बल्कि इनके इस्तेमाल से हेयर फॉल कम होता है और बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है। आज हम आपको  बताएंगे कि आप घर पर रहकर किन तरीकों से आईलैश जेल तैयार कर सकते हैं।

बदाम का तेल और विटामिन ई से बनाएं आईलैश जेल

1 – इस जेल को बनाने के लिए आपके पास बदाम के तेल के साथ कैस्टर ऑयल और विटामिन ई कैप्सूल का होना जरूरी है।

2 – अब आप एक कटोरी में बदाम का तेल, कैस्टर ऑयल और विटामिन ई कैप्सूल को अच्छे से डालें और मिक्स करें।

3 – आप इस मिश्रण में एलोवेरा जेल को भी मिक्स करें और उसे मस्कारा ट्यूब में डालें।

4 – अब मस्कार वैंड की मदद से पलकों पर इस जेल को लगाएं।

5 – इसका इस्तेमाल आप रात को सोने से पहले कर सकते हैं और पूरी रात इस मिश्रण को पलकों पर लगा रहने दे सकते हैं। इससे अलग अगर आप चाहे तो 1 घंटे पहले भी इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एलोवेरा जेल और विटामिन ई से बनाएं आईलैश जेल

1 – इस मिश्रण को बनाने के लिए आपके पास एलोवेरा जेल के साथ-साथ विटामिन ई का होना भी जरूरी है।

2 – अब आप एक चम्मच में एलोवेरा जेल को निकालें और उसमें विटामिन ई कैप्सूल को मिलाएं। ध्यान रहे कि एलोवेरा जेल एलोवेरा के पत्तों से निकला हुआ होना चाहिए। आप बाजार में आए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कम करें।

3  – आप इस मिश्रण को मस्कारा ट्यूब में डालें।

4 – अब मस्कारा वैंड की मदद से पलकों पर इस जेल को लगाएं।

5 – अब मिश्रण को रात भर लगे रहने दें। अभी दिन अपनी आंखों को साधारण पानी से धो लें।

शहद और विटामिन ई से बनाएं आईलैश जेल

1 – इस जले को बनाने के लिए आपके पास शहद के साथ-साथ विटामिन ई और नारियल का तेल होना जरूरी है।

2 – एक कटोरी में शहद, नारियल के तेल की कुछ बूंदे और विटामिन ई कैप्सूल के तेल को अच्छे से मिलाएं।

3 – आप इस मिश्रण को मस्कारा ट्यूब में डालें।

4 – अब मस्कारा वैंड की मदद से पलकों पर इस जेल को लगाएं।

5 – अगर आप चाहे तो रात भर इस जेल को अपनी आंखों पर लगे रहने दें। अगले दिन अपनी पलकों को साधारण पानी से धो लें।

नारियल तेल और विटामिन ई से बनाएं आईलैश जेल

1 – इस जेल को बनाने के लिए आपके पास विटामिन ई के साथ नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल और कैस्टर ऑयल होना बेहद जरूरी है।

2 – अब आप एक कटोरी में इन तीनों तेलों को मिक्स करें और उसमें विटामिन ई कैप्सूल को डालकर अच्छे से मिलाएं।

3 – अब बने जेल को मस्कारा ट्यूब में डालें और अपनी पलकों के आसपास लगाएं।

4 – रात को सोने से पहले इस जेल के इस्तेमाल से आईलैश सुंदर और घनी हो जाएंगी।

विटामिन और अलसी के बीज से बनाएं आईलैश जेल

1 – इस जेल को बनाने के लिए आपके पास विटामिन ई कैप्सूल के साथ-साथ अलसी का होना भी जरूरी है।

2 – अब आप धीमी आंच पर अलसी को उबालें। कुछ समय बाद जब पानी जेल में बदल जाए तब गैस बंद कर दें।

3 – अब आप कमरे के टेंपरेचर पर जेल को ठंडा करें।

4 – बनें मिश्रण में विटामिन ई को अच्छे से मिलाएं।

5 – अब बने जेल को मस्कारा ट्यूब में डालें और अपनी पलकों के आसपास लगाएं।

अगर आप चाहे तो रात को सोने से पहले आप आईलैश वैंड की मदद से इस जेल को पलकों पर लगा सकते हैं और रात भर लगे रहने दे सकते हैं। इससे अलग आप इस जल को लगाकर 1 घंटे बाद भी अपनी आंखों को धो सकते हैं।

होममेड आईलैश जेल के फायदे

1 – होममेड आईलैश जेल से पलकों को नुकसान नहीं होता है।

2 – होममेड आईलैश जेल से लैश हेयरफॉल भी कम हो सकता है।

3 – होममेड आईलैश जेल से पलकों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है।

4 – होममेड आईलैश जेल से पलके की काली नजर आ सकती है।

5 – होममेड आईलैश जेल में केमिलकल नहीं होता है ऐसे में आप इसे ओवरनाइट लगाकर छोड़ सकते हैं।

सावधानी भी जरूरी

ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि आप होममेड आईलैश को बनाकर अपनी पलकों को झड़ने से रोक सकते हैं। साथ ही उनकी ग्रोथ भी बढ़ा सकते हैं। इससे अलग आप ऊपर बताए गए जेल को रात भर अपनी पलकों पर लगा कर सो सकते हैं। अगले दिन अपनी पलकों को धो सकते हैं। आप इन जेल का इस्तेमाल बाहर जाने से पहले भी कर सकते हैं। इससे आपकी पलकें धूल, मिट्टी, गंदगी आदि से बची रहेंगी। अपनी पलकों पर इन चीजों को लगाते वक्त ये ध्यान देना चाहिए कि ये जेल आंखों में ना चले जाए। वरना इससे आंखों में इर्रीटेशन हो सकती है।

About rishi pandit

Check Also

इंटरनेशनल वुमन डे पर महिलाओं को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैनकेक

नई दिल्ली सुबह उठते ही लोग घर की महिलाओं से पूछते हैं कि आखिर आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *