Sunday , November 24 2024
Breaking News

WhatsApp chat leak: फोन का डाटा है सुरक्षित? Delete होने पर कैसे होता है रिकवर, जानिए ऐसे कई सवालों के जवाब

WhatsApp chat leak: digi desk/BHN/मुंबई/  मुंबई ड्रग्स केस में आर्यन खान और अनन्या पांडे के वॉट्सएप चैट सामने आए हैं। जिसके बाद मामला काफी रोचक मोड़ पर आ गया है। एनसीबी ने आज (सोमवार) तीसरी बार अभिनेत्री को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बीच मैसेजिंग एप के चैट्स लीक होने का मामला गरमा गया है। जहां कंपनी दावा करती है कि उनका प्लेटफॉर्म सुरक्षित है। सभी मैसेज और मीडिया एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। फिर कैसे जांच एजेंसी को दोनों के चैट्स मिल गए। कहा जा रहा कि फिल्मी सितारों में अब दहशत है। वह अपने फोन का डाटा डिलीट करवा रहे हैं। लेकिन सवाल उठता है कि क्या फोन के सभी डाटा को बिना ट्रेस किए डिलीट किया जा सकता है। आइए समझते हैं-

फिजिकल स्टोरेज क्लीन करना

डिवाइस डेटा को फिजिकल स्टोरेज या क्लाउड स्टोरेज पर सेफ करता है। इससे इंटरनल स्टोरेज भी कहा जाता है। इंटरनल स्टोरेज से डाटा डिलीट करने पर बिन में चले जाता है। इसे एक महीने तक रिकवर कर सकते हैं। डाटा तक तक ओवर राइट नहीं होता, जब तक कोई नया डेटा नहीं आता है। कोई भी डाटा हमेशा के लिए हटाने के लिए उसमें कई डेटा को लगातार डिलीट करते रहना होगा। जिससे पुराना डाटा डिलीट होता चला जाएगा।

फैक्ट्री रिसेट करना

फैक्ट्री रिसेट करने से मोबाइल उस कंडीशन में चले जाता है। जैसे बिल्कुल नया हो। फैक्ट्री रिसेट करने के बाद फोन को दोबारा सेटअप करना पड़ता है।

क्लाउड स्टोरेज से डाटा हटाना

कई यूजर्स का डेटा क्लाउड स्टोरेज में सेफ होता है। इसमें मैन्युअली जाकर डिलीट किया जा सकता है। हालांकि इसमें रिकवरी का ऑप्शन कई दिनों तक मिलता है। बता दें स्मार्टफोन को वाइप करना आसान नहीं है। हालांकि कंपनियां कहती है कि डाटा स्टोर नहीं करती हैं। इसके बावजूद प्राइवेसी को लेकर सबको अलर्ट रहना चाहिए।

About rishi pandit

Check Also

5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y300 की कल होगा लॉन्च

 नई दिल्ली Vivo ने अपनी पॉपुलर Y सीरीज के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *