Monday , July 1 2024
Breaking News

Gujarat के पूर्व मुख्यमंत्री Keshubhai Patel का हार्ट अटैक से निधन

अहमदाबाद/ गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता केशुभाई पटेल का निधन हो गया है। वे 92 वर्ष के थे। हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। केशुभाई पटेल को बीते दिनों कोरोना संक्रमण हुआ था। हालांकि वे कोरोना को मात देने ने में कामयाब रहे थे। उनके बेटे ने बताया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन तभी से सेहत खराब ही थी। केशुभाई पटेल गुजरात के बडे़ नेता रहे। वे दो बार, 1995 और 1998 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि 2001 में उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उनके इस्तीफा देने के बाद ही नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और फिर 2014 में प्रधानमंत्री बने।

केशुभाई पटेल का जन्म 24 जुलाई 1928 का गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था। वे शुरू से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे। इसके बाद जनसंघ और फिर भाजपा से जुड़े। हालांकि 2012 में भाजपा से खफा होकर उन्होंने नई पार्टी बना ली थी, जिसे गुजरात परिवर्तन नाम दिया था। यह पार्टी दो साल भी नहीं चली और 2014 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने इसका भाजपा में विलय कर दिया था।

 

About rishi pandit

Check Also

नीट पेपर लीक मामले में गुजरात में सीबीआई ने जय जलाराम स्कूल के चेयरमैन को हिरासत में लिया

अहमदाबाद नीट (यूजी) पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंचमहल जिले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *