T20 World Cup 2021: digi desk/BHN/ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे भारत के कप्तान विराट कोहली ने ना सिर्फ पारी को संभाला और एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अर्धशतक जमा कर वो कारनामा भी कर दिया, जो अभी तक आईसीसी के इवेंट्स में कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ नहीं कर पाया था। कोहली ने इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी इवेंट्स में अपने 500 रन पूरे किए। विराट ये मुकाम हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। कोहली से पहले कोई भी बल्लेबाज आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ 500 रन नहीं बना पाया था। इस मैच में विराट कोहली ने इस आंकड़े को पार कर लिया। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 11वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया। कोहली ने इस मैच में 57 रनों की पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया। उन्होंने अपनी पारी में 49 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के साथ एक शानदार छक्का जड़ा।
विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक
विराट कोहली ने जैसे ही इस मैच में अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। यह कोहली का टी20 विश्व कप में 10वां अर्धशतक है। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ा। गेल के नाम टी20 विश्व कप में नौ अर्धशतक हैं। इन दोनों के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम आता है।