Monday , June 17 2024
Breaking News

OMG-2: अक्षय कुमार ने किए महाकाल के दर्शन, Twitter पर लिखा- कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय

OMG-2 film actor akshay kumar did darshna of mhakal: digi desk/BHN/ उज्जैन/ फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार आज शनिवार की सुबह उज्जैन पहुंचे। वे अपनी फिल्म ओह माय गॉड 2 की शूटिंग के लिए आए हैं। मंदिर पहुंचने के पहले ही उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह उन्हें लेने महाकाल धर्मशाला पहुंच गए थे। अक्षय कुमार को वे खुद अपने साथ मंदिर के अंदर ले गए व बाबा महाकाल के दर्शन कराए। इसके पहले कलेक्टर आशीष सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि शूटिंग के दौरान मंदिर की सभी जरूरी व्यवस्थाएं चालू है। दर्शन भी नहीं रोके गए हैं तथा आरती, पूजन का सिलसिला भी जारी है। शूटिंग परिसर में होगी। अक्षय कुमार आज शाम तक यहीं रहेंगे। फिल्म की पूरी यूनिट उज्जैन में है। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय।’

महाकाल धर्मशाला के बाहर खड़ी स्पेशल बस में अक्षय कुमार कुछ देर रुके और इसके बाद दर्शन के लिए अंदर चले गए। मंदिर के बाहर आम लोगों की भीड़ को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। उज्जैन के एएसपी अमरिंदर सिंह मौके पर व्यवस्था संभाल रहे हैं। पत्रकारों को अधिक संख्या में कवरेज की अनुमति नहीं दी गई है। कलेक्टर ने कहा कि भोपाल से मिले आदेश के अनुसार सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मीडिया की ओर से एक फोटोग्राफर एक कैमरामैन आदि को मंदिर में जाने की अनुमति दी गई और यह कहा गया है कि वे सभी मीडिया कर्मियों को बाहर आकर फोटो वीडियो उपलब्ध कराएं।

 

About rishi pandit

Check Also

विद्या बालन की फिल्म दो और दो प्यार ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर हुई रिलीज

मुंबई,  विद्या बालन की फिल्म दो और दो प्यार को इसी साल 19 अप्रैल को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *