जिला और जनपद पंचायत के सदस्यों के चुनाव ईवीएम से होंगे, जबकि ग्राम पंचायतों के चुनाव मतपत्र के माध्यम से कराए जाएंगे। प्रशिक्षण में अधिकारियों-कर्मचारियों को ईवीएम के संचालन और निर्वाचन संबंधी प्रविधानों की जानकारी दी जाएगी।

कम मतदान वाले केंद्रों में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

आयोग ने पंचायत चुनावों के मद्देनजर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से यह प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसमें ईवीएम के प्रदर्शन के साथ वर्ष 2014 में कम मतदान वाले केंद्रों का आकलन करके जागरूकता अभियान चलाने, पंचायत चुनाव पर युवा संवाद कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक के साथ मेहंदी, लोकगीत, लोकनृत्य, चित्रकला प्रतियोगिताएं की जाएंगी।