Sunday , November 24 2024
Breaking News

Amazing: एक्टर विलियम शैटनर ने 90 साल की उम्र में रचा इतिहास, अंतरिक्ष की सैर करने वाले दुनिया के सबसे बुजुर्ग शख्स बने

Blue Origin: digi desk/BHN/ ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) ने अंतरिक्ष में दूसरी बार सफलतापूर्वक उड़ान भरी। इस उड़ान में कनाडा के एक्टर विलियम शैटनर (William Shatner) भी क्रू का हिस्सा थे। उनकी आयु 90 साल है। इसके साथ ही वह अंतरिक्ष की सैर करने वाले दुनिया के सबसे बुजुर्ग बन गए हैं। लॉन्च किए गए राकेट का नाम NS-18 है। इसमें चार सदस्य थे।

विलियम शैटनर के अलावा ब्लू ओरिजिन के वाइस प्रेसिडेंट आंड्रे पावर्स, प्लांट लैब के को-फाउंडर क्रिस बासहुईजेन और मेडिडेटा के को-फाउंडर ग्लेन डि व्रिस थे। यह विमान शाम करीब 7.39 बजे अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ था। यह 18 मिनट तक रहा। बता दें रॉकेट पूरी तरह से ऑटोमैटिक है, इसमें कोई पायलट नहीं था।

स्पेस से नीचे आते समय क्रू के सदस्य पैराशूट के सहारे टेक्सास के रेगिस्तान इलाके में उतरे। इस राकेट का दोबारा इस्तेमाल हो सकता है। राकेट का नाम अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अमेरिकी एलन शेपर्ड के नाम पर रखा गया है। बता दें 20 जुलाई 2021 को ब्लू ओरिजिन ने पहली मानव उड़ान भरी थी। इसमें अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, उनके भाई मार्क, 18 वर्षीय ओलिवर डेमन और 82 वर्षीय वैकी फंक शामिल थे।

 

About rishi pandit

Check Also

यूरोपीय देश को इजरायल देगा हर्मेस 900 किलर ड्रोन, भारत में अडानी की होगी चाँदी

तेलअवीव  गाजा और लेबनान युद्ध के बीच इजरायल को बड़ी सफलता मिली है। इजरायल की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *