Sunday , November 24 2024
Breaking News

Gold and Silver Price: सोने और चांदी में उछाल, जानिए आज का भाव

Gold and Silver Price: digi desk/BHN/नई दिल्‍ली /त्योहारी सीजन में सोने-चांदी के दाम फिर चढ़ने लगे हैं। बुधवार को एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 67 रुपए बढ़कर 47265 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, वहीं मंगलवार को यह 47198 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 325 रुपए की तेजी के साथ 61911 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।

ग्लोबल मार्केट में भी बढ़े भाव

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच मंगलवार को दिल्ली में सर्राफा बाजार में सोना 129 रुपए की तेजी के साथ 46,286 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। बीते कारोबारी सत्र में सोना 46,157 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके विपरीत चांदी 120 रुपए की गिरावट के साथ 60,369 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। बीते पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,489 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ था।

डॉलर के मुकाबले रुपया भी कमजोर

विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया भी 6 पैसे टूटकर 75.42 पर आ गया। ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव बढ़कर 1,757 डॉलर प्रति औंस हो गया, वहीं दूसरी ओर चांदी लगभग अपरिवर्तित होकर 22.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। इस संबंध में HDFC सिक्योरिटीज के जानकार (जिंस) तपन पटेल का कहना है कि न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज COMEX पर शुक्रवार को सोने की कीमतों में 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,757 डॉलर प्रति औंस की बढ़ोतरी हुई, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई।

About rishi pandit

Check Also

गौतम अडाणी पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी, अमेरिकी कोर्ट में हुई सुनवाई

नई दिल्ली  अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *