Diwali Chhath Puja 2021: digi desk/BHN/ त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने की योजना बनाई है। नए अपडेट के अनुसार रेलवे करीब 1500 विशेष ट्रेनों का 10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक संचालन करेगा। सामान्य तौर पर इंडियन रेलवे त्योहारों पर लगभग पांच हजार ट्रेनें चलाता है। लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) ने ट्रेनों के संचालन के साथ मांग को प्रभावित किया है। हर साल पूर्व भारत की ओर दशहरा से छठ पूजा के समय तक यात्री ट्रेनों की मांग अधिक रहती है। वहीं दक्षिण रेलवे (Southern Railways) ने आने वाले दिनों में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने ट्रेन संख्या 06003/06004 तांबरम – नागरकोइल – तांबरम सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पर चलाएगा। जिसके लिए एडवांस रिजर्वेशन 7 अक्टूबर 2021 को सुबह 08.00 बजे खोला गया था। ट्रेन में आठ स्लीपर श्रेणी के कोच, तीन एसी 3-टियर श्रेणी के कोच, चार सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच और दो सामान सह ब्रेक वैन शामिल हैं।
Tags Chhath Puja Diwali Diwali Chhath Puja indian ralilway IRCTC puja train
Check Also
विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में दो गिरफ्तार
इंफाल इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी …