सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रैगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-62 रैगांव (अ.जा.) के उप निर्वाचन के लिये आयोग के घोषित कार्यक्रम अनुसार एक अक्टूबर 2021 से रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय के कक्ष सतना में अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र लिये जा रहे हैं। गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र रैगांव का उप निर्वाचन लड़ने के लिये 4 उम्मीदवारों की तरफ से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। इस प्रकार अब तक विधानसभा क्षेत्र रैगांव उप निर्वाचन के लिये कुल 5 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुये हैं। गुरूवार को कल्पना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की तरफ से अपने प्रस्तावक के माध्यम से नाम निर्देशन पत्र दाखिल कराया। इसी प्रकार राकेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी, राजेन्द्र कुमार ने बहुजन द्रविड़ पार्टी और बच्चा ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल कराया। रिटर्निंग ऑफीसर नीरज खरे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक नाम निर्देशन पत्र शुक्रवार 8 अक्टूबर की अपरान्ह 3 बजे के पूर्व तक परिदत्त किये जा सकेंगे।
सामान्य प्रेक्षक के लायजिनिंग हेतु कर्मचारी नियुक्त
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के उप निर्वाचन 2021 हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रंजीत कुमार (आईएएस) गुजरात की लायजिनिंग हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा खनिज निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, स्टेनोग्राफर नंद किशोर तोमर, कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय पाण्डेय एवं भृत्य जितेन्द्र त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है। नियुक्त कर्मचारी सामान्य प्रेक्षक के द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
सेक्टर अधिकारी बदले
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने विधानसभा रैगांव उप निर्वाचन 2021 के लिये सेक्टर क्रमांक-24 भुमकहर में नियुक्त सेक्टर अधिकारी एसडीओ सुश्री अंकिता सिंह के स्थान पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि केसी अहिरवार को नियुक्त किया गया है। श्री अहिरवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होकर अपने सेक्अर से संबंधित विवरण प्राप्त करने तथा रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव से संपर्क स्थापित कर उनके निर्देशन में कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिये गये हैं।
सीईओ श्री पीटर एमसीएमसी के नोडल अधिकारी नियुक्त
विधानसभा क्षेत्र 62-रैगांव के उप निर्वाचन 2021 के दौरान आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी समिति में मीडिया सर्टिफिकेशन व पेड न्यूज से संबंधित इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित विज्ञापन तथा प्रिंट मीडिया के समाचार पत्रों के अवलोकन के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपाटन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपाटन जोसुआ पीटर (मो.नं. 9354734110) को एमसीएमसी नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। श्री पीटर को आदेशित किया गया है कि वे संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक एफ-24 में उपस्थित रहकर सौंपा गया कार्य सम्पादित करने के लिए उत्तरदायी होंगे। इसके पूर्व सोहावल जनपद के सीईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया था।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार संध्या 7 बजे तक ही किया जा सकेगा
भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप निर्वाचन के प्रचार के संबंध पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि चुनाव प्रचार शाम 7 बजे तक ही किया जा सकेगा। आयोग द्वारा चुनाव के संबंध में जारी किया गया समय वर्तमान में होने वाले उप चुनावों में पर भी लागू होगा। आयोग द्वारा चुनाव प्रचार के संबंध में स्पष्ट किया गया है कि कोविड-19 अवधि के दौरान पश्चिम बंगाल में आम चुनाव, 2021 के संचालन से संबंधित आयोग के सभी निर्देश इन उपचुनावों के लिए यथावश्यक परिवर्तन भी लागू होंगे।
कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज लेने वाले कर्मचारियों की जानकारी कोषालय भेंजे
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही द्वारा जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि उनके कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची, जो कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज प्राप्त कर चुके हैं। उनकी सूची जिला कोषालय एवं एनआईसी कार्यालय में अविलंब जमा कराना सुनिश्चित करें।