Tuesday , November 26 2024
Breaking News

Corona Delta Variant: दुनिया में कोरोना से अब तक 50 लाख मौतें, डेल्टा वैरिएंट ने मचाई सबसे ज्यादा तबाही

Global covid19 death toll over 50 lakhs as delta variant sweeps the world: digi desk/BHN/वाशिंगटन/ दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर अभी भी जारी है।कोरोना के डेल्टा वैरियंट ने दुनियाभर में कहर मचाया है। समाचार एजेंसी रायटर्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 50 लाख के पार चला गया है। दुनिया में हुई कुल 50 लाख मौतों में से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में सामने आई हैं।  अमेरिका में कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब सात लाख के पार पहुंच गया है।

कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहे अमेरिका में वैक्सीनेशन के बावजूद पिछले एक हफ्ते में हर दिन दो हजार लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के मामलों और मौतों की संख्या दोनों में अमेरिका इस समय पहले नंबर पर है। जहां दुनियाभर के 19 फीसदी कोरोना केस अमेरिका में हैं तो वहीं 14 फीसदी मौतें भी यहीं हुई हैं।

डेल्टा वैरिएंट ने मचाया कोहराम

दुनियाभर में फिलहाल कोरोना के डेल्टा वैरियंट ने कहर मचाया है। सितंबर मध्य में डेल्टा वैरियंट के केस 1,17,625 के अपने सबसे उच्चतम स्तर (पीक) से नीचे आ चुके हैं। इसके बावजूद अमेरिका समेत कई देशों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रायटर्स के विश्लेषण के मुताबिक, कोविड से मौतों की संख्या के 25 लाख पहुंचने में एक साल का समय लगा, जबकि अगली 25 लाख मौतें 236 दिन में हुईं।

जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 108 दिन पहले यह आंकड़ा 6 लाख पहुंचा था। कोविड के डेल्टा वैरिएंट की वजह से अमेरिका में एक बार फिर से हालात बिगड़े हैं। कोरोना संक्रमितों, अस्पताल में भर्ती होने वालों और मृतकों की संख्या बढ़ी है। वैक्सीन न लगवाने वालों को भी इस हालात के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।

एक आंकड़े के मुताबिक, अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 6 से 7 लाख पहुंचने में सिर्फ साढ़े तीन महीने का समय लगा। हालांकि, वैक्सीनेशन बढ़ने के साथ अब स्थिति नियंत्रण में आती दिख रही है। जहां सितंबर की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 93 हजार तक पहुंच गई थी, वहीं अब यह आंकड़ा 75 हजार पर आ गया है। संक्रमितों का औसत आंकड़ा भी प्रतिदिन 1,12,000 पर है।

About rishi pandit

Check Also

एनएसीटीए ने पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी पीटीआई के विरोध मार्च को निशाना बनाकर संभावित आतंकवादी हमले की चेतावनी दी

इस्लामाबाद राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (एनएसीटीए) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *