Fraud in the name of KBC greed to win money: digi desk/BHN/’कौन बनेगा करोड़पति शो’ के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी हो रही है। इसके लिए ठग व्हॉट्सएप का सहारा ले रहे हैं। मैसेज भेज लोगों को पैसे जीतने का लालच देकर फंसाया जा रहा है। जिसमें एक ऑडियो क्लिप और ग्राफिक्स के जरिए केबीसी लॉटरी का जिक्र है। इसमें यूजर्स को लकी ड्रॉ में 25 लाख रुपए जीतने की बात कहीं गई है।
व्हॉट्सएप पर मैसेज ऑल इंडिया सिम कार्ड लकी ड्रॉ कॉम्पिटिशन के नाम से वायरल किया जा रहा है। इसके साथ एक ऑडियो क्लिप में लॉटरी की जानकारी बताई गई है। ऑडियो में कहा गया है कि मैसेज केबीसी मुंबई ने किया है। यूजर को कंपनी ने लकी ड्रॉ में चुना है। उसके नंबर पर 25 लाख की लॉटरी लगी है।
फर्जी मैसेज में बताया गया है कि कंपनी ने पांच हजार मोबाइल नंबर्स की लॉटरी निकाली थी। जिसमें आपका नंबर चुना गया है। वहीं उसमें मैनेजर का नंबर भी है। जिससे सिर्फ व्हॉट्सएप कॉल ही कर सकते हैं। जो आगे की प्रोसेस की जानकारी देगा। बता दें इस तरह के मैसेज फर्जी है। कौन बनेगा करोड़पति द्वारा कोई लकी ड्रॉ कॉम्पिटिशन नहीं चलाया जा रहा है। सोनी टीवी ने भी कई बार सोशल मीडिया पर लोगों को अलर्ट किया है।
फ्रॉड से बचें
1. अगर कोई अनजान मैसेज आए, तो रिप्लाई न करें।
2. अनजान लोगों से संपर्क करने की कोशिश ना करें।
3. बिना पुष्टि किए बिना कोई पेमेंट न करें।
4. कभी किसी से बैंक डिटेल, आधार कार्ड और पैन सहित अन्य जानकारी शेयर नहीं करें।
5. किसी प्रकार की समस्या के लिए cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।