सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला रोजगार कार्यालय सतना द्वारा 29 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से जिला रोजगार कार्यालय सतना में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेले में आईटीआई, डिप्लोमा एवं स्नातक उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यताधारी 18 से 28 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष एवं महिला बेरोजगार आवेदक मूल प्रमाण पत्रों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में यशस्वी एकेडमी सतना द्वारा मशीन ऑपरेटर एवं जस्ट इंडिया कंपनी द्वारा फील्ड ऑफीसर, टेली कॉलर पद के लिये आवेदकों को चयनित किया जायेगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक मास्क लगाकर आयेंगे और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करेंगे।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 30 सितम्बर को
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स शैलेन्द्र सिंह ईआरओ द्वारा जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण 30 सितम्बर को कलेक्ट्रेट भवन रीवा के मोहन सभागार में दिया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारियों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा समस्त तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को कलेक्ट्रेट भवन रीवा के मोहन सभागार में उपस्थित होकर प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिये गये हैं।
श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड बनवाना जारी
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सतना जिले के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को जानकारी दी गई है कि ई-श्रम पोर्टल से किसी भी एमपी ऑनलाईन (वीएलई) से ई-श्रम कार्ड बनवाना जारी है। श्रम कार्ड बनवाने हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाईल नंबर अनिवार्य है। श्रम कार्ड से राशन की सुविधा, बीमा दुर्घटना के साथ अन्य शासकीय सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी।
[5:44 PM, 9/27/2021] Prakesh Gautem: बीड़ी श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों को छात्रवृत्ति हेतु आवेदन 30 नवम्बर तक
सतना 27 सितम्बर 2021/मेडीकल ऑफीसर बीडब्ल्यूडब्ल्यूएफ सतना ने जानकारी देते हुये बताया कि कल्याण आयुक्त कार्यालय जबलपुर के आदेशानुसार बीड़ी श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों को छात्रवृत्ति, गणवेश का आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना प्रारंभ है। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित है।
सुरक्षा जवान भर्ती पंजीयन शिविर आज सोहावल में
जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंजुला झा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं एनआरएलएम के सहयोग से 28 सितम्बर को विकासखंड सोहावल के जनपद सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक सुरक्षा जवान भर्ती शिविर का आयोजन सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इण्डिया लिमिटेड प्रशिक्षण सेंटर परसवारा अनूपपुर म.प्र. द्वारा किया जायेगा। चयनित युवाओं को 350 रूपये पंजीयन शुल्क एवं कंपनी ज्वाइनिंग के समय 10 हजार 500 रूपये प्रशिक्षण शुल्क जमा करना होगा।
जिले में अब तक 798.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 27 सितम्बर 2021 तक 798.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 1073.1 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 1123.1 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 625.1 मि.मी., बिरसिंहपुर में 854.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 631 मि.मी., नागौद में 1052 मि.मी., जसो (नागौद) में 475.4 मि.मी, उचेहरा में 811 मि.मी, मैहर में 496 मि.मी., अमरपाटन में 711 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 928.6 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 786.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।