Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: श्रीमद् भागवत कथा से होता है आध्यात्मिक विकास, आज से संतनगर में बहेगी कथा रसधार

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं, कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है।

इसी तारतम्य में कथा आयोजक सियाराम मिश्रा, राजेश मिश्रा, बालेंद्र मिश्रा ने बताया कि परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा एवं पूज्य गुरुदेव के शुभ आशीर्वाद से निज निवास संत नगर घूरडांग वार्ड नंबर 11 सतना में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है जहां श्रीमद् भागवत कथा बैठकी रविवार 26 सितंबर से प्रारंभ हो गई और कथा  2 अक्टूबर 2021 को विश्राम लेगी। आयोजक राजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कथा में व्यास पीठ पर पंडित गया प्रसाद पयासी जी महाराज कथा का रसपान कराएंगे। जहां आयोजक श्री मिश्रा ने सभी धर्म प्रेमियों व इष्ट मित्रों से संत नगर घूरडांग में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने की अपील की है।

About rishi pandit

Check Also

वास्तुदोष दूर करने के लिए लगाए तुलसी का पौधा

भारतीय संस्कृति में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है जिसे बहुत पवित्र माना जाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *