Sunday , November 24 2024
Breaking News

Home Loan: SBI ने Home Loan किया सस्ता, सभी को मिलेगा 6.7 परसेंट पर लोन

SBI home loan: digi desk/BHN/ घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने होम लोन (Home Loan) पर बड़ी राहत दी है। एसबीआई (SBI) ने त्योहार का सीजन देखते हुए क्रेडिट स्कोर लिंक्ड होम लोन 6.7 परसेंट कर दिया है। चाहे लोन की रकम कितनी भी हो। स्टेट बैंक की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार फिलहाल 75 लाख से ज्यादा होम लोन पर 7.15 प्रतिशत ब्याज दर लगता है।

सस्ते दर पर लोन

एसबीआई (SBI) ने कहा कि फेस्टिवल ऑफर्स की शुरुआत से 75 लाख रुपए से ज्यादा लोन लेने पर ग्राहक को भी 6.7 प्रतिशत की न्यूनतम दर पर होम लोन मिलेगा। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस स्पेशल ऑफर के अंतर्गत 30 साल के लिए लोन लेने वाले कस्टमर्स को 0.45 फीसद सस्ता कर्ज मिलेगा। इससे उनकी करीब आठ लाख रुपए की बचत होगी।

नॉन-सैलरीड क्लास को भी राहत

वहीं नॉन-सैलरीड ग्राहकों के लिए लागू ब्याज दर सैलरीड पर लागू दर से 0.15 प्रतिशत अधिक हुआ करती थी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अब दोनों के बीच के अंतर को समाप्त कर दिया है। एसबीआई ने कहा कि होम लोन लेने वालों से कोई बिजनेस-लिंक्ड ब्याज प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में नॉन सैलरीड को 0.15 प्रतिशत की ज्यादा बचत होगी।

प्रोसेसिंग फीस पर छूट

एसबीआई ने प्रोसेसिंग फीस पर भी छूट दी है। कस्टमर्स के क्रेडिट स्कोर के आधार पर आकर्षक ब्याज देगा। स्टेट बैंक ने कहा कि हमने ऑफर को समावेदी बना दिया है। यह सभी वर्गों के लिए उपलब्ध हैं। 6.7 प्रतिशत होम लोन ऑफर बैलेंस ट्रांसफर के केस पर भी लागू है। बैंक के प्रबंध निदेशक सी.एस सेट्टी ने कहा, त्योहारी सीजन में जीरो प्रोसेसिंग फीस और रियायती ब्याज दर मकान खरीदने को अधिक सहूलियत देगी। एसबीआई ने बेस रेट और प्राइम लेंडिंग रेट को भी कम कर दिया है।

About rishi pandit

Check Also

गौतम अडाणी पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी, अमेरिकी कोर्ट में हुई सुनवाई

नई दिल्ली  अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *