सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला परियोजना समन्यवयक ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार सत्र 2021-22 में राष्ट्रीय कम मीन्स मेरिट छात्रवृत्ति के लिये जिन बालक एवं बालिकाओं द्वारा आवेदन किया गया था। उनकी परीक्षा 26 सितम्बर रविवार को आयोजित होगी। सभी बालक एवं बालिका अपना प्रवेश पत्र एमपी ऑनलाईन पोर्टल की लिंक www.mponline.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।
अब एन्ड्रायड मोबाईल पर ही एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकेगी निःशुल्क विधिक सहायता
पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिये राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के अंतर्गत सम्पूर्ण देश के प्रत्येक राज्य में राज्य स्तर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और तहसील सिविल न्यायालय स्तर पर तालुका विधिक सेवा समिति की स्थापना की गई है। जिसमें से जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील स्तर पर तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा आमजन को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है। जिसके लिये आवश्यक है कि पात्र पक्षकार कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत करें। लेकिन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यालय आने की समस्या को भी समाप्त करने की दिशा में कार्य करते हुये ऑनलाईन माध्यम से आमजन को विधिक सहायता के साथ ही पीड़ित प्रतिकर एवं मीडिएशन हेतु एप तैयार किया गया है। जिसे कोई भी व्यक्ति अपने एन्ड्रायड मोबाईल के प्ले स्टोर में जाकर नालसा लीगल सर्विस एप डाउनलोड कर इस ऑनलाईन सुविधा का लाभ उठा सकता है।
विधिक सहायता हेतु ऑनलाईन माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करने के लिये लिंक
https://nalsa.gov.in/lsams/nologin/applicationFiling.action?requestLocale=en पर विजिट कर सकते हैं। विधिक सहायता मोबाईल ऐप तथा सहायता हेतु ऑनलाईन माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करने संबंधी लिंक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकृत बेवसाईट पर उपलब्ध कराया जा चुका है और उक्त लिंक बेवसाईट के माध्यम से भी प्राप्त कर कार्यवाही की जा सकती।