Thursday , May 2 2024
Breaking News

Afghan Crisis: काबुल में भारतीय कारोबारी अगवा, एक जान बचाकर भागा, अपहर्ताओं ने मांगी फिरौती!

Afghan crisis indian businessman kidnapped: digi desk/BHN/काबुल/  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक भारतीय व्यापारी का अपहरण कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध तालिबानी लड़ाकों ने अफगान मूल के भारतीय व्यापारी को किडनैप कर लिया है और फिरौती की मांग की जा रही है। अभी तक इस व्यापारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं अपहरण किए गए व्यापारी का एक साथी किसी तरह भागने में सफल हो गया था।

व्यापारी का नाम बंसारी लाल

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अपहृत किए गए व्यापारी का नाम बंसारी लाल है, जिसे बंदूकधारी बदमाशों ने उस समय अगवा कर लिया, जब वह अपने ऑफिस के लिए रवाना हो रहा था। व्यापारी की कार को पीछे से धक्का मारा गया और फिर बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया। तालिबान की तरफ से इलाके को सील करके छापेमारी भी की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली. पूरा मामला फिरौती से जुड़ा बताया जा रहा है।

फामार्स्युटिकल उत्पादों के व्यवसायी है बंसारी लाल

बंसरीलाल फामार्स्युटिकल उत्पादों के व्यवसायी हैं। घटना के समय वह अपने कर्मचारियों के साथ अपनी दुकान पर सामान्य दिनचर्या में लगे थे तभी उनके साथ एक कर्मचारी को भी अगवा कर लिया गया। लेकिन कर्मचारी किसी तरह भागने में सफल रहा, हालांकि अपहरणकर्ताओं ने उसे बेरहमी से पीटा है। बंसरी लाल का परिवार दिल्ली में रहता है। स्थानीय जांच एजेंसियों ने अपहरण के संबंध में केस दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।

 

About rishi pandit

Check Also

पहले अदा करो 550 अरब रुपये बकाया, तब करेंगे बात; चीन ने ही क्यों उड़ाई PM शरीफ की नींद

कराची पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अगले महीने जून के पहले हफ्ते में बीजिंग के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *