Gujarat New cabinet: digi desk/BHN/ गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कुछ विभागों का बंटवारा कर दिया है। सीएम ने अपने हिस्से में गृह, सामान्य प्रशासन विभाग ,सूचना एवं प्रसारण, उद्योग, खान एवं खनिज, शहरी विकास, शहरी आवास और नर्मदा तथा बंदरगाह विभाग पोर्ट और किसी अन्य को नहीं दिये सभी विभाग रखे हैं। राजेन्द्र त्रिवेदी को कानून एवं न्याय मंत्रालय का प्रभार मिला है, जबकि जीतू वाघानी को शिक्षा मंत्रालय और ऋषिकेश पटेल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का जिम्मा मिला है। वहीं कनुभाई देसाई को वित्त एवं ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खास बात ये है कि ना तो कोई उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है और ना ही रुपाणी सरकार में मंत्री रहे किसी भी मंत्री को नये कैबिनेट में शामिल किया गया है।
गुरुवार को हुआ शपथ ग्रहण
इससे पहले गुजरात में भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली सरकार के मंत्रियों का शपथ-ग्रहण हुआ। गांधीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 24 मंत्रियों को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई। नए मंत्रिमंडल में पटेल समुदाय का दबदबा है। शपथ लेने वालों में नरेश पटेल शामिल हैं। नरेश पटेल गणदेवी विधानसभा सीट से विधायक हैं। साथ ही ऋषिकेश पटेल ने मंत्रीपद की शपथ ली है जो मेहसाणा जिला के बीजेपी अध्यक्ष हैं। ऋषिकेश पटेल गुजरात के नए मंत्री बने हैं, जो भावनागर पश्चिम सीट से विधायक हैं। इसी तरह मोहनभाई डोडिया ने भी मंत्रीपद की शपथ ली है। राजेंद्र त्रिवेदी ने मंत्री पद की शपथ ली है जो वडोदरा के रावपुरा सीट से विधायक हैं। राजेंद्र त्रिवेदी रुपाणी सरकार में खेल मंत्री रह चुके हैं। इसी तरह लिमड़ी विधानसभा सीट से विधायक किरीट सिंह राणा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। भावनगर से विधायक जीतू वाघणी भी मंत्री बनाए गए हैं। ये 2016 में गुजरात भाजपा के अध्यक्ष बने थे।
गुजरात के नए मंत्रियों की पूरी लिस्ट
- जितेंद्र वघानी
- ऋषिकेश पटेल
- राजेंद्र त्रिवेदी
- राघव पटेल
- पूर्णेश मोदी
- उदय सिंह चव्हाण
- मोहनलाल देसाई
- किरीट राणा
- गणेश पटेल
- प्रदीप परमार
- हर्ष संघवी
- जगदीश ईश्वर
- बृजेश मेरजा
- जीतू चौधरी
- मनीषा वकील
- मुकेश पटेल
- निमिषा बेन
- अरविंद रैयाणी
- कुबेर ढिंडोर
- कीर्ति वाघेला
- गजेंद्र सिंह परमार
- राघव मकवाना
- विनोद मरोडिया
- देवाभावई मालव