Thursday , May 2 2024
Breaking News

E-Scooter: OLA ने शुरु की अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 की बिक्री, अभी सिर्फ ऐप से होगी बुकिंग

OLA Electric Scooter : digi desk/BHN/ बुधवार से ओला कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 की बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे पहले ओला स्कूटर की बिक्री आठ सितंबर को शुरू होनी थी। स्कूटर खरीदने के लिए वेबसाइट पर ग्राहकों को आ रही तकनीकी बाधाओं के कारण बिक्री प्रक्रिया को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर 15 सितंबर कर दिया गया था। खास बात ये है कि इसे फिलहाल ओला ऐप के जरिये ही ख़रीदा जा सकता है, वेबसाइट पर नहीं। स्कूटर की आपूर्ति अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी और खरीदारों को खरीद के 72 घंटों के भीतर अनुमानित आपूर्ति की अवधि के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो ट्रिम्स, S1 और S1 PRO में उपलब्ध है। ओला के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने ट्वीट किया, ‘‘इस नयी क्रांति को अपने घर लायें। ओला एस 1 की बिक्री शुरू हो गई है। ’’

कंपनी ने कहा, ‘‘ओला एस1 या ओला एस1 प्रो को खरीदने के लिए ग्राहकों को पहले 20,000 रुपये देने होंगे और शेष राशि स्कूटर के पहुंचने से पहले देनी होगी। इसका अलावा ग्राहक शेष राशि के लिए सुविधाजनक ईएमआई विकल्प भी चुन सकते हैं।’’ ओला ने कहा, ‘‘बुकिंग रद्द करने पर शुरू में दी गयी राशि को पूरी तरह से वापस किया जाएगा। हालांकि ओला फ्यूचर फैक्ट्री से स्कूटर के डिलिवरी के लिए निकलने के बाद ऑर्डर को रद्द नहीं किया जा सकेगा।’’

About rishi pandit

Check Also

मई में लॉन्च होगा सैमसंग का धाकड़ स्मार्टफोन

नई दिल्ली अगर स्मार्टफोन डिजाइन की बात करें, तो चाइनीज ब्रांड हमेशन इनोवेशन करते रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *