Cabinet Meeting : digi desk/BHN/ बुधवार को हुई कैबिनेट की अहम बैठक में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना को भी मंजूरी मिल गई है। करीब 64,180 करोड़ रुपये की इस योजना से देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाया जाएगा। योजना के तहत देश के सभी जिलों और 3,382 ब्लॉक्स में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बनाए जाएंगे, जिससे नई बीमारियों का पता लगाकर उन्हें जल्द से ठीक किया जा सके। इसी साल बजट भाषण के दौरान प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया गया था। अब इस योजना को कैबिनेट से मंजूरी दी गई है।
योजना में क्या है खास?
- योजना के मुताबिक देश के करीब 17,788 गांवों और 11,024 शहरी और कस्बाई इलाकों में आरोग्य केन्द्र (Wellness Centres) स्थापित किए जाएंगे।
- इसके अलावा देश के 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल खोले जाएंगे।
- योजना के तहत नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल को भी मजबूत किया जाएगा।
- एक इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन पोर्टल भी खोला जाएगा, जिनसे पब्लिक हेल्थ लैब्स को जोड़ा जाएगा।
- इस योजना के तहत देश भर में 15 हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर और दो मोबाइल हॉस्पिटल भी खोले जाएंगे।
- सभी जिलों में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला और 11 उच्च फोकस वाले राज्यों में 3382 ब्लॉक सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों की स्थापना होगी।
- सबसे कमजोर स्वास्थ्य सुविधाओं वाले 10 राज्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
- इनके अलावा 17 नई सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों का संचालन होगा।
- 32 हवाई अड्डों, 11 बंदरगाहों और 7 लैंड क्रॉसिंग पर स्थित 33 मौजूदा सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाइयों को मजबूत किया जाएगा।
- यह योजना वित्त वर्ष 2025-26 तक के लिए है, और इसका बजट 64,180 करोड़ रुपये रखा गया है।