Saturday , November 30 2024
Breaking News

Satna: स्वस्थ रहने के लिए योग एवं आयुर्वेदिक पद्धति को दें बढ़ावा : राज्यमंत्री श्री कांवरे

आयुष मंत्री ने सतना जिले में चार और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का किया शुभारंभ

सतना/भोपाल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर कांवरे ने कहा है कि स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेदिक पद्धति को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत द्वितीय चरण में चिन्हित 188 आयुष हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों का आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे एवं प्रमुख सचिव संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा मंगलवार को वर्चुअल शुभारंभ किया गया। वर्चुअल शुभारंभ के अंतर्गत जिले के 4 हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों रामस्थान, रामगढ़, प्रतापपुर वा खरमखेड़ा का शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ। शुभारंभ के अवसर पर गांव के सरपंच एवं गणमान्य जन द्वारा फीता काटकर व कन्या पूजन कराकर संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र रामगढ़ का शुभारंभ सरपंच शैलेंद्र सिंह एवं जनप्रतिनिधि रमाकांत तिवारी की उपस्थिति में, प्रतापपुर केन्द्र का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य शांति भूषण पांडेय वीरेंद्र मिश्रा की उपस्थिति में, रामस्थान केन्द्र का शुभारंभ सरपंच श्रीमती रामवती सिंह एवं पूर्व सरपंच वीर बहादुर सिंह तथा हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र खरमसेड़ा का शुभारंभ सरपंच श्रीमती जमुना बाई, अंत्योदय समिति के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी एवं प्रिंसिपल रामनिवास कुशवाहा सहित अन्य ग्रामीणजन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

जिला आयुष अधिकारी डॉ रितु द्विवेदी ने बताया कि इन केंद्रों पर ग्रामीणों को योग एवं चिकित्सा सुविधा मिलेगी स्वस्थ लोगों को बेहतर जीवनशैली से संबंधित टिप्स दिए जाएंगे ताकि वे भविष्य में भी बीमारियों से बचे रहें। इस अवसर पर हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ सौरभ सिंह, रामगढ़ प्रभारी डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रतापपुर प्रभारी डॉ रमेश कुमार चतुर्वेदी, रामस्थान प्रभारी डॉ धीरेंद्र कुमार पांडेय, डॉ धीरज दहिया एवं खरमखेड़ा प्रभारी डॉ आशु प्रकाश, कर्मचारी शिव शंकर द्विवेदी, ममता वर्मा, विजय लक्ष्मी एवं विनीत कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

अभिभावक-शिक्षक बैठक 15 और 16 सितम्बर को

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियो के लिये हमारा घर-हमारा विद्यालय अन्तर्गत शिक्षण की निरंतरता बनाये रखने के लिये तथा कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियो के लिए विद्यालय पुनः संचालित होने के परिपेक्ष्य मे इस सत्र की अकादमिक शिक्षण योजना से परिचित कराने के लिये अभिभावको से सीधा सम्पर्क किया जाना प्रस्तावित है। इस अवधि मे अभिभावको को पीटीएम के उद्देश्य के बारे मे पाठ्यक्रम, शिक्षण योजना के साथ-साथ शालाओ मे संचालित शिक्षण प्रक्रियाओ से अवगत कराया जावेगा। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि जिलान्तर्गत शाला स्तर पर कक्षा 1 से 5 तक के अभिभावको को 15 सितम्बर को तथा कक्षा-6 से 8 तक के अभिभावको को 16 सितम्बर को शाला मे आमंत्रित किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक भैंस के गोबर करने पर मालिक को 9000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा

ग्वालियर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक भैंस के गोबर करने पर मालिक को 9000 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *