Wednesday , May 1 2024
Breaking News

Neeraj chopra: नीरज ने पहली बार माता-पिता को हवाई जहाज में कराया सफर, कहा- एक सपना पूरा हुआ

Neeraj chopra:digi desk/BHN/ टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का एक और सपना पूरा हो गया। उन्होंने अपने माता-पिता को पहली बार फ्लाइट में सफर कराया। इसकी जानकारी नीरज ने शनिवार को सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने ट्विटर पर फोटोज भी शेयर की हैं। जिसमें वह अपने अभिभावक के साथ प्लेन में बैठकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

ट्वीट कर लिखा

नीरज चोपड़ा ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ। जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

नीरज गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्टार बन गए हैं। लाखों लड़कियों ने उन्हें अपना क्रश बना लिए है। वहीं कई कंपनियों उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती है। इस बीच टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। नीरज अगले कुछ साल बीमा कंपनी के पॉलिसी को प्रमोट करेंगे।

87.59 मीटर भाला फेंक पदक जीता

बता दें टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूर तक भाला फेंका था। इसके साथ ही उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। नीरज अभिनव बिंद्रा के बाद एक व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड जीतने वाले भारत के दूसरे एथलीट हैं।

About rishi pandit

Check Also

लू के कारण बीसीबी ने स्कूली क्रिकेट मैच 20 ओवरों के किये

ढाका बांग्लादेश में प्रचंड गर्मी और लू के कारण क्रिकेट बोर्ड ने स्कूली क्रिकेट मैच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *