Look out Notice: digi desk/BHN/ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अनिल देशमुख के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। 100 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम आने के बाद अनिल देशमुख ने इस साल अप्रैल में महाराष्ट्र के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। मामले में उन्हें 5 बार समन जारी किया जा चुका है। ईडी के सूत्रों ने कहा कि देशमुख को देश छोड़ने से रोकने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।
कोयला तस्करी मामले में TMC MP अभिषेक बनर्जी से पूछताछ आज
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कथित कोयला तस्करी मामले में टीएमसी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से सोमवार को पूछताछ करेगा। जानकारी के मुताबिक अभिषेक बनर्जी से सोमवार सुबह ईडी के दिल्ली कार्यालय में पूछताछ होगी। उनकी पत्नी रूजिरा बनर्जी को भी समन जारी किया गया था लेकिन उन्होंने कोरोना का हवाला देकर दिल्ली आने से इन्कार कर दिया था। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से कथित कोयला तस्करी मामले के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत पूछताछ की जाएगी, जिसका ईडी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के शीर्ष राजनेताओं के साथ संबंध है।