Sunday , November 24 2024
Breaking News

UP: कई शहरों में डेंगू का प्रकोप बढ़ा, ब्रज में 6 और मौतें, अभी तक 75 की जान गई

Outbreak of dengue increased in many cities: digi desk/BHN/उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों में डेंगू के मरीज निरंतर बढ़ रहे हैं। मरीजों के साथ ही मृतकों की भी संख्‍या बढ़ती जा रही है। शनिवार को तीन मौतों के साथ ही बुखार से मरने वालों की संख्या 75 पहुंच गई। चौबीस घंटे के दौरान 154 मरीजों को सौ शैया अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां 97 मरीजों की जांच में 24 में डेंगू की पुष्टि हुई। आगरा में पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई जबकि मथुरा में छह नए मरीज मिले हैं। एटा में डेंगू ने दस्तक देते हुए दो मरीजों पर अपना शिकंजा कस दिया है। फीरोजाबाद में बीमारी काबू में नहीं आ पा रही है। अच्छी खबर ये रही कि 70 बच्चों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। शनिवार को प्रमुख सचिव ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। अधिकारियों संग बैठक की। इधर, हाथरस में 11वीं के छात्र ने आगरा में निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मैनपुरी के घिरोर क्षेत्र में बुखार से पीड़ित महिला की मौत हो गई।

ब्रज में कायम है डेंगू का कहर

ब्रज में डेंगू के डंक का खौफ बरकरार है। फीरोजाबाद में शनिवार को बालिका सहित तीन की मौत हो गई जबकि हाथरस के युवक ने आगरा के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मैनपुरी में एक महिला की मौत हो गई। एटा में भी एक रोगी की मृत्यु हुई है। दिल्ली से शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर आई नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीम एक दिन और फीरोजाबाद में रुकेगी। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने सफाई में लापरवाही मिलने पर दो अधिकारी व तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

 

About rishi pandit

Check Also

स्कूल में विद्यार्थियों से गाड़ी की सफाई करवाई, वीडियो वायरल होने का बाद जांच के दिए निर्देश

सहारनपुर (उप्र) सहारनपुर जिले के पुवारकां खंड विकास क्षेत्र में स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *