Thursday , May 2 2024
Breaking News

Ind vs Eng 4th Test:  इंग्‍लैंड ने बनाए 290 रन, भारत की दूसरी पारी जारी

Ind vs Eng 4th Test Live: digi desk/BHN/भारत और इंग्लैंड की बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला लंदन के केंनिंग्सन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 191 रन बनाए तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने इसके जवाब में पहली पारी में 290 रन बनाए और टीम इंडिया पर 99 रन की महत्वपूर्ण बढ़त बनाई। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोहित शर्मा और केएल राहुल मौजूद हैं।

इंग्लैंड की पहली पारी, ओली पोप-वोक्स का अर्धशतक

बुमराह ने इंग्लैंड को शुरुआत झटके दिए और पहले रोरी बर्न्स को 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया तो फिर हसीब हमीद को शून्य पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। उमेश यादव ने टाप फार्म में चल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 21 रन के स्कोर पर बोर्ड कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। क्रेग ओवरटन को उमेश यादव ने 1 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके डेविड मलान को उन्होंने 31 रन पर आउट किया। जानी बेयरस्टो को सिराज ने 37 रन पर आउट किया। मोइन अली 35 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए। ओली पोप को 81 रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। वहीं क्रिस वोक्स ने 50 रन बनाए और रन आउट हुए। भारत की तरफ से उमेश यादव ने तीन, बुमराह व जडेजा ने दो-दो जबकि शार्दुल व सिराज ने एक-एक सफलता हासिल की।

भारत की पहली पारी

भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपना कैच 11 रन बनाकर बेयरस्टो को थमा बैठे। केएल राहुल को राबिन्सन ने 17 रन पर पगबाधा आउट किया। पुजारा 4 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर बेयरस्टो के हाथों लपके गए। जडेजा 10 रन बनाकर वो भी क्रिस वोक्स की गेंद पर रूट के हाथों कैच आउट हुए। भारतीय कप्तान विराट कोहली 50 रन बनाकर ओली राबिन्सन की गेंद पर कैच आउट हो गए। टीम के उप-कप्तान रहाणे का बल्ला फिर नहीं चला और वो 14 रन बनाकर क्रेग ओवर्टन की गेंद पर आउट हो गए। रिषभ पंत का बल्ला फिर नहीं चला और वो 7 रन पर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर ने 36 गेंदों पर 57 रन बनाए और क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए जबकि उमेश यादव ने 10 रन बनाए। सिराज एक रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने चार, ओली राबिन्सन ने तीन जबकि एंडरसन और ओवर्टन ने एक-एक विकेट लिए।

स्कोर बोर्ड (भारत बनाम इंग्लैंड)

टास : इंग्लैंड (गेंदबाजी)

  • भारत (पहली पारी) : 191 (61.3 ओवर)
  • इंग्लैंड (पहली पारी) : 290 (84 ओवर) (53/3 से आगे)
  • रन, गेंद, चौके, छक्के
  • डेविड मलान का. रोहित बो. उमेश 31, 67, 05, 00
  • क्रेग ओवरटन का. कोहली बो. उमेश 01, 12, 00, 00
  • ओली पोप बो. शार्दुल 81, 159, 06, 00
  • जानी बेयरस्टो एलबीडब्ल्यू बो. सिराज 37, 77, 07, 00
  • मोइन अली का. रोहित बो. जडेजा 35, 71, 07, 00
  • क्रिस वोक्स रन आउट 50, 60, 11, 00
  • ओली राबिनसन बो. जडेजा 05, 06, 00, 00
  • जेम्स एंडरसन नाबाद 01, 12, 00, 00
  • अतिरिक्त : (बा-1, लेबा-14, नोबा-8) 23
  • कुल : 84 ओवर में 290 रन पर आलआउट

विकेट पतन : 4-53 (ओवरटन, 18.4), 5-62 (मलान, 24.3), 6-151 (बेयरस्टो, 46.5), 7-222 (मोइन, 67.2), 8-250 (पोप, 76.1), 9-255 (राबिनसन, 77.1)

गेंदबाजी

  • उमेश यादव 19-2-76-3
  • जसप्रीत बुमराह 21-6-67-2
  • शार्दुल ठाकुर 15-2-54-1
  • मुहम्मद सिराज 12-4-42-1
  • रवींद्र जडेजा 17-1-36-2

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मुहम्मद शमी, मुहम्मद सिराज, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शा, सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जानी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, रोरी ब‌र्न्स, सैम कुर्रन, हसीब हमीद, डैन लारेंस, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली राबिनसन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

About rishi pandit

Check Also

तेलंगाना में बढ़ाया गया मतदान का समय

नईदिल्ली चुनाव आयोग ने तेलंगाना में गर्मी की स्थिति को देखते हुए लोकसभा चुनाव के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *