Coronavirus Updates: digi desk/BHN/ देश में कोरोना की दूसरी लहर का पीक खत्म होने के बाद लगातार अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। 1 सितंबर से कई राज्यों में स्कूल भी अनलॉक हो चुके हैं। इस बीच कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है। मंगलवार को भी देश में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए हैं। इनमें से 30 हजार के करीब मामले सिर्फ केरल से सामने आए हैं। वहीं मंगलवार को देश में 41,965 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3,78,181 पहुंच चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में 460 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
फिर रिकवरी रेट से ज्यादा हुआ पॉजिटीविटी रेट
मंगलवार को देश में कोरोना के 41, 945 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 33,964 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। एक बार फिर देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या से ज्यादा हो चुकी है। आने वाले दिनों में भी ऐसे हालात बने रहे तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ती जाएगी और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका हो सकती है।
सबसे बुरा हाल केरल का
अगर केरल को छोड़ दिया जाए तो यह कहा जा सकता है कि बाकी राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो चुकी है। मंगलवार को देश में 41,945 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इनमें से 30,203 केस अकेले केरल से आए हैं, जबकि अन्य सभी राज्यों से सिर्फ 11,762 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मंगलवार को देश में कोरोना से 460 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 115 मौतें केरल में ही हुई हैं।
वैक्सीनेशन अभियान में तेजी
देश में कोरोना वैक्सीनेशन में फिर से तेजी आई है। पांच दिन के भीतर दूसरी बार मंगलवार को कोरोना रोधी वैक्सीन की एक करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गईं। इससे पहले 27 अगस्त को 1.08 करोड़ टीके लगाए गए थे। को-विन प्लेटफार्म के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को शाम छह बजे तक वैक्सीन की 1.08 करोड़ डोज लगाई जा चुकी थीं। 76,964 केंद्रों पर टीके लगाए गए, जिनमें 73,506 सरकारी और 3,458 निजी टीका केंद्र शामिल हैं।