सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाबूपुर पुलिस चौकी अंतर्गत बखर निवासी दिनेश गुप्ता पुत्र दरबारीलाल गुप्ता 42 वर्ष का शव गुरुवार सुबह करीबन 7 बजे एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन करके बखर तालाब से दो दिन बाद निकाला। बाबूपुर चौकी पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल सतना में कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश गुप्ता पुत्र दरबारीलाल गुप्ता निवासी बखर 24 अगस्त की सुबह अपने घर से साइकिल लेकर निकला था। जब देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन चिन्तित हो उठे। उनके द्वारा परिचितों, रिश्तेदारों के यहां दिनेश के बारे में पूछताछ की गयी। किन्तु कहीं भी उसका सुराग नहीं मिल सका। कल परिजनों को गांव वालों से मिली सूचना के आधार पर बखर तालाब के किनारे उसकी साइकिल एवं मेड़ पर चप्पल उतरी हुई मिली।
जिसकी सूचना आनन-फानन में बाबूपुर चौकी पुलिस को दी गयी। चौकी प्रभारी गंगा सिंह द्वारा पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच कर मुआयना किया गया। पुलिस ने एसडीईआरएफ टीम के कमाण्डर से संपर्क साध कर रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। किन्तु रात हो जाने के कारण तालाब से शव को निकाला नहीं जा सका। गुरुवार सुबह पुनः एसडीईआरएफ टीम ने रेस्क्यू आपरेशन करके शव को निकाला। चौकी प्रभारी के मुताबिक बखर निवासी दिनेश गुप्ता की मौत तालाब में डूबने से कैसे हुई, इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले में जांच पड़ताल कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि दिनेश गुप्ता ने साइकिल खड़ी करके तालाब में छलांग लगा दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। सूत्रों की माने तो दिनेश गुप्ता द्वारा किन्हीं कारणों से तालाब में कूदकर आत्महत्या की गयी है। बहरहाल इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर गौर करते हुए जांच में जुटी हुई है।