Raksha Bandhan:digi desk/BHN/ मंदसौर/मंदसौर में कालाखेत में रहने वाली निर्मला गुप्ता ने भगवान पशुपतिनाथ को अपना भाई बनाया है। आठ साल वह घर पर ही विशेष राखी तैयार कर भगवान को बांध रही है। रविवार को भी रक्षाबंधन पर्व पर बेटियों व बहुओं के साथ मंदिर पहुंचकर 13 फीट लंबी राखी भगवान को बांधी। इस बार राखी में बाबा अमरनाथ की प्रतिकृति बनाई गई है। इस राखी को 20 दिन में बनाकर तैयार किया गया है। बाबा अमरनाथ वाली इस राखी के जरिए देश की कोरोना से रक्षा करने और इस खतरनाक वायरस से मुक्ति की प्रार्थना की गई है।
बताया जा रहा है कि राखी में जो 4 जगह बाबा अमरनाथ की प्रतिकृति बनाई गई है जो भगवान पशुपतिनाथ के चारों मुख पर रहेगी। निर्मला गुप्ता ने बताया कि 20 दिनों की मेहनत के बाद यह राखी बनी है। निर्मला ने बताया कि 2013 से हर साल भगवान पशुपतिनाथ को विशेष राखी बांधती आ रही हैं। दोनों बेटिया और बहू भी राखी बनाने में उनकी मदद करती हैं। पिछले साल तो लाकडाउन के चलते उनकी बेटियां नहीं आ पाई थी। राखी अकेले ही बनाना पड़ी। निर्मला गुप्ता ने बताया कि रोजाना 3-3 घंटे काम कर 13 फीट की राखी 20 दिनों में तैयार की है।