सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण इस वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर कैदियों से खुली मुलाकात (प्रत्यक्ष मुलाकात) को प्रतिबंधित किया गया है। जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल सतना ने बताया कि जेल में परिरूद्ध विचाराधीन, दंडित बंदियों एवं महिला बंदियों से उनके परिजनों की खुली मुलाकात प्रतिबंधित रहेगी। उन्होने बताया कि खुली मुलाकात बंद होने के कारण रक्षाबंधन के अवसर पर मानवीय आधार पर जेल में निरूद्ध बंदियों को परिजनों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कराया जायेगा। जेल अधीक्षक ने जानकारी दी कि पात्र बंदियों से मोबाईल नंबर 9425812891, 9425812892, 9425812893, 7587551007, 7587551466 (पुराना खंड) तथा 9425812894, 9425812895, 9425812897, 9425812898, 7587551835, 7587551709 (नवीन खंड) पर प्रातः 8ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। महिला वार्ड का मोबाईल नंबर 9425812889 है।
जिले भर में आयोजित हुई जल-जीवन मिशन की विशेष ग्राम सभायें
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल-जीवन मिशन के अंतर्गत नल-जल योजनाओं वाले ग्राम पंचायतों मे समुदाय की भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए 16 से 20 अगस्त तक विशेष ग्राम सभाओ का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत ग्रामो मे पेयजल एवं स्वच्छता समितियो का गठन किया गया। यदि पूर्व से समिति है तो उसे सक्रिय कर आवश्यकतानुसार संशोधित किया गया। साथ ही ग्राम कार्य योजना बना कर उसका अनुमोदन कराया गया। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रावेन्द्र सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जल-जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामो मे सभी को घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से निरंतर शुद्ध पेय जल की आपूर्ति हो इसके लिए विभाग द्वारा 3 विकासखंड मझगवां, नागौद एवं सोहावल मे रेट्रोफिटिंग अन्तर्गत कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पूरे जिले के स्कूल और आँगनवाडियों में भी नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।
इन्ही सब विषयो पर समाज की भागीदारी तय करने ग्राम सभा पर चर्चा आयोजित की गई। ग्राम सभा मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जिला समन्वयक आत्म प्रकाश चतुर्वेदी, पुष्पेन्द्र निगम, ब्लॉक समन्वयक रंजना वर्मा, मोनिका पटेल, प्रकाश बागरी समेत आईएसए एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।